Search

जमशेदपुर में सात मिले कोरोना संक्रमित, सोनारी में पॉजिटिव महिला की मौत

Jamshedpur : जमशेदपुर में अब कोरोना डराने लगा है. हाल के दिनों में संक्रमित होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार को जहां आठ केस सामने आए. वहीं शनिवार को सात लोग संक्रमित पाए गए, जिसमें मानगो थाना क्षेत्र के रहने वाले पांच लोग शामिल हैं. बिष्टुपुर और बारीडीह का एक-एक व्यक्ति शामिल है. वहीं शुक्रवार की रात सोनारी की 54 वर्षीय महिला की भी कोविड पॉजिटिव होने के कारण मौत हो गई. वह महिला बीते 12 नवम्बर से टीएमएच में ईलाजरत थी. एसीएमओ डॉ. साहिर पाल ने बताया कि उक्त महिला कई बीमारियों से ग्रस्त थी. बुखार के अलावे उसे कफ और सांस लेने में तकलीफ थी. साथ ही वह डायलिसिस पर थी. उन्होंने बताया कि लगभग एक माह बाद किसी की कोविड से मौत हुई है. इस माह अब तक 17 दिनों में 55 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं. आज भी पांच लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. डॉ साहिर पॉल ने बताया कि शनिवार को जिले के अलग-अलग केंद्रों पर 3428 सैंपल कलेक्ट किए गए. इसमें रैपिड एंटीजन के 880, ट्रूनेट के 241 और आरटीपीसीआर के 2307 सैंपल शामिल हैं. शनिवार को 3662 सैंपल की जांच की गई.

रविवार को पूर्वी सिंहभूम जिले में 103 सेंटर पर होगा टीकाकरण

पूर्वी सिंहभूम जिले में रविवार को शहरी क्षेत्र में 22 और ग्रामीण क्षेत्र में 81 टीका केंद्रों पर 18 वर्ष के ऊपर के सभी लाभुकों का कोविड टीकाकरण किया जाएगा. वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग सह एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने बताया कि लाभुकों की सुविधा को देखते हुए मोबाइल वैन से टीकाकरण की सुविधा भी दी जा रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp