Search

शोपियां में  हिज्बुल के सात आतंकवादी गिरफ्तार, हैंड ग्रेनेड, एके-47 की मैगजीन बरामद

Jammu/Kashmir :  जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा">http://lagatar.in">

लगातार 
चलाये जा रहे सर्च अभियान से आतंकवादियों की कमर टूट रही है. इसी क्रम में जारी  सर्च अभियान के तहत शोपियां में शनिवार को हिज्बुल मुजाहिदीन के सात आतंकवादियों को गिरफ्तार किये जाने की जानकारी मिली है. उनके पास से हथियार भी बरामद किये गये हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस बात की पुष्टि भी की है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि शोपियां की पुलिस ने नाका पर चेकिंग के दौरान सात ऑन ग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार किया. पूछताछ में सभी ने हिज्बुल मुजाहिदीन संगठन से तार जुड़े होने की बात कबूली है. जांच में उनके पास से हैंड ग्रेनेड, एके-47 की मैगजीन और गोलियां बरामद हुई हैं. इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/bihar-five-people-belonging-to-the-same-family-committed-suicide-in-supaul-bodies-of-husband-and-wife-and-children-found-hanging/36969/">बिहार

: सुपौल में एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने की आत्महत्या, पति-पत्नी और बच्चों के शव फंदे पर झूलते मिले

शोपियां के थाने में केस दर्ज किया गया

पुलिस के अनुसार सभी सात आतंकियों के खिलाफ शोपियां के थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है.  जिन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है, वे मीमेंदर, डाचीपोरा, वेहिल इलाकों के रहने वाले हैं.  इससे एक दिन पहले  शुक्रवार को डोडा जिले में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान एक आतंकवादी को भारी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद के साथ गिरफ्तार कर लिये जाने की खबर आयी थी. इसे भी पढ़ें : एडीआर">https://lagatar.in/adr-report-bjp-is-the-first-choice-of-defectors-45-mlas-who-changed-party-in-2016-2020-went-to-bjp/36955/">एडीआर

की रिपोर्ट : दलबदलुओं की पहली पसंद BJP, 2016-2020 में पार्टी बदलने वाले 45 फीसदी विधायक भाजपा में गये

आतंकी की पहचान फिरदौस अहमद के रूप में की गयी

जम्मू कश्मीर पुलिस के अनुसार डोडा के बखेरियन गांव में संयुक्त कॉर्डन और सर्च ऑपरेशन में सेना के 10आरआर, डोडा पुलिस, और CRPF ने किया गया था. बताया गया कि तलाशी अभियान के दौरान, 3 चीनी पिस्तौल, 5 चीनी पिस्तौल मैगज़ीन, 15 राउंड चीनी पिस्तौल और एक साइलेंसर बखेरियन के गुलाम अहमद नट्टू के घर से बरामद किये गये. पकड़े गये आतंकी की पहचान फिरदौस अहमद के रूप में की गयी. जम्मू कश्मीर पुलिस आतंकी से लगातार पूछताछ कर रही है.

Comments

Leave a Comment