Washington : खबर है कि अमेरिका में कोरोना से अब तक सात लाख लोगों की मौत हो गयी है. हालांकि डेल्टा वेरिएंट का असर कुछ कम हुआ है. इस कारण अस्पताल राहत महसूस कर रहे हैं. लेकिन आंकड़े डराते हैं कि अमेरिका में मौतों की संख्या 6 लाख से 7 लाख तक पहुंचने में सिर्फ साढ़े तीन महीने लगे. आकलन करें तो मरने वालों की संख्या बोस्टन की आबादी से ज्यादा है. अमेरिका में अनवैक्सीनेटेड आबादी में डेल्टा वेरिएंट फैलने की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़ी है. जानकारों के अनुसार पब्लिक हेल्थ लीडर्स और मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए अमेरिका में हो रही कोरोना से मौतों का आंकड़ा निराशाजनक हैं, क्योंकि अमेरिका में पिछले 6 महीने से कोरोना वैक्सीन उपलब्ध है.
इसे भी पढ़ें : चीफ">https://lagatar.in/chief-justice-nv-ramana-said-everyone-knows-the-attitude-of-these-bureaucrats/">चीफ
जस्टिस एनवी रमना के तेवर नौकरशाहों पर तल्ख, कहा, सबको पता है इन लोगों का रवैया वैक्सीन अस्पताल में भर्ती होने और मौत से रक्षा करती है
बता दें कि इस बात के पर्याप्त सबूत सामने हैं कि वैक्सीन लोगों की अस्पताल में भर्ती होने और मौत से रक्षा करती है. इसके बावजूद अमेरिका में सात करोड़ लोग ऐसे हैं, जो वैक्सीनेशन के लिए योग्य हैं, फिर भी उन्होंने वैक्सीनेशन की कोई डोज नहीं ली है. इस वजह से इन लोगों में वायरस का डेल्टा वेरिएंट तेजी से फैला. हालांकि वैक्सीन नहीं लगवाने वाले लोग ऐसे हैं, जो इस पर संदेह जता रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : लगातार">https://lagatar.in/the-countrys-treasury-decreasing-for-three-consecutive-weeks-foreign-exchange-reserves-decreased-by-approx-100-million/">लगातार तीन सप्ताह से घट रहा देश का खजाना, 99.7 करोड़ डॉलर कम हुआ विदेशी मुद्रा भंडार
अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में कमी आयी है
खबर है कि अमेरिका में कोरोना से अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में कमी आयी है. सितंबर की शुरुआत में 93000 लोग अस्पतालों में भर्ती थे. अब यह संख्या 75 हजार पर आ गयी है. यहां कोरोना के मामले भी हर रोज घट रहे हैं. यहां हर दिन 1,12,000 मामले सामने आ रहे थे. इनमें ढाई सप्ताह में एक तिहाई की गिरावट हुई है. मृतकों की संख्या में भी कमी आयी है. एक सप्ताह में पहले जहां 2000 लोगों की मौत हो रही थी, अब यह संख्या घटकर 1000 रह गयी है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment