Search

अरका जैन यूनिवर्सिटी में हुई टोस्टमास्टर्स क्लब की सातवीं बैठक

Jamshedpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर के गम्हरिया स्थित अरका जैन यूनिवर्सिटी के टोस्ट मास्टर्स क्लब की सातवीं बैठक हुई, जो एक विशेष अवसर था. इसमें मुख्य अतिथि और टेबल टॉपिक्स मास्टर के रूप में प्रतिष्ठित टोस्टमास्टर्स डॉ चेतना वर्मा का सदस्यों ने स्वागत किया. इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ एसएस रजी और कार्यक्रम समन्वयक टीएम राजकुमारी घोष उपस्थिति थीं. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-budget-fixed-for-kolhan-universitys-convocation-will-cost-up-to-20-lakhs/">चाईबासा

: कोल्हान विवि के दीक्षांत समारोह का बजट निर्धारित, 20 लाख तक होंगे खर्च
कुलपति ने बैठक में इस बात पर जोर दिया गया है कि संचार का महत्व और संचार सफलता के लिए दरवाजे कैसे खुलता है. बैठक का विषय "वंडरलैंड ऑफ क्यूरियोसिटी" था. बैठक में दो सदस्यों, देविंदर और गुरलीन ने अपने आइसब्रेकर भाषण देने के लिए मंच संभाला, जिससे उनकी टोस्टमास्टर्स यात्रा की शुरुआत हुई. आइसब्रेकरों के बाद, टीएम प्रतिमा और टीएम शाहीन ने विभिन्न शोध और प्रस्तुत विषयों पर अपनी बातें रखीं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp