परिवर्तित विकल्प लेने की सुविधा 31 अगस्त तक
पत्र में कहा गया है कि किसी तरकारी सेवक को प्रेन्नति/ वित्तीय उन्नयन एक जनवरी 2016 को संकल्प निर्गत होने के बीच स्वीकृत होती है, तो वैसे कर्मी सप्तम पुनरीक्षित वेतन संरचना का लाभ लेने के लिए विकल्प का चयन कर सकते हैं. यह उनकी प्रोन्नती पर भी लागू होगा. वित्त विभाग के संकल्प को 31 अगस्त तक विस्तारित किया गया था. लेकिन कर्मियों को विकल्प का चयन करने की समय सीमा की सही जानकारी नहीं होने के कारण राज्यकर्मी वेतन पुनरीक्षण नहीं करा सके. इसे देखते हुए राज्य सरकार ने सप्तम वेतन पुनरीक्षण के लिए परिवर्तित विकल्प लेने की सुविधा 31 अगस्त 22 तक कर दी है. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/enrollment-form-in-ma-human-rights-will-be-available-in-ranchi-university-by-september-9/">रांचीविश्वविद्यालय में 9 सितंबर तक मिलेगा एमए मानवाधिकार में नामांकन फॉर्म [wpse_comments_template]

Leave a Comment