Search

सातवां वेतन पुनरीक्षण : राज्यकर्मियों को वेतन निर्धारण विकल्प का चयन करने की मिली सुविधा

Ranchiकेंद्रीय सेवा शर्तों के अधीन केंद्रीय वेतनमान एवं अन्य सुविधाओं के अनुरूप राज्यकर्मियों को राज्य सरकार ने विकल्प दिया है. इसको लेकर वित्त विभाग ने पत्र जारी किया है. पत्र में कहा गया है कि राज्य सरकार ने अपने सेवा वर्ग को केंद्रीय सेवा शर्त्तों के अधीन केंद्रीय वेतनमान स्वीकृत करने की सैद्धांतिक सहमति प्रदान की है. यह एक जनवरी 2016 के प्रभाव से लागू किया जाना है.

परिवर्तित विकल्प लेने की सुविधा 31 अगस्त तक

पत्र में कहा गया है कि किसी तरकारी सेवक को प्रेन्नति/ वित्तीय उन्नयन एक जनवरी 2016 को संकल्प निर्गत होने के बीच स्वीकृत होती है, तो वैसे कर्मी सप्तम पुनरीक्षित वेतन संरचना का लाभ लेने के लिए विकल्प का चयन कर सकते हैं. यह उनकी प्रोन्नती पर भी लागू होगा. वित्त विभाग के संकल्प को 31 अगस्त तक विस्तारित किया गया था. लेकिन कर्मियों को विकल्प का चयन करने की समय सीमा की सही जानकारी नहीं होने के कारण राज्यकर्मी वेतन पुनरीक्षण नहीं करा सके. इसे देखते हुए राज्य सरकार ने सप्तम वेतन पुनरीक्षण के लिए परिवर्तित विकल्प लेने की सुविधा 31 अगस्त 22 तक कर दी है. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/enrollment-form-in-ma-human-rights-will-be-available-in-ranchi-university-by-september-9/">रांची

विश्वविद्यालय में 9 सितंबर तक मिलेगा एमए मानवाधिकार में नामांकन फॉर्म
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp