Ranchi : झारखंड के छात्रों ने जेपीएससी की दो महत्वपूर्ण भर्तियों - फूड सेफ्टी ऑफिसर और सीडीपीओ के लंबित परिणाम को लेकर महामहिम राज्यपाल से हस्तक्षेप करने की अपील की है.
छात्रों ने अपने पत्र में बताया कि फूड सेफ्टी ऑफिसर का विज्ञापन जून 2023 में निकला था. इसकी मुख्य परीक्षा 27 मई 2024 को हो चुकी है. इंटरव्यू की तारीख 12 जून 2024 को जारी हुई थी, लेकिन न तो इंटरव्यू हुआ और न ही परिणाम जारी हुआ.
इसी तरह सीडीपीओ की भर्ती का विज्ञापन 2023 में प्रकाशित हुआ था. इसकी प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा 2024 में सम्पन्न हो चुकी है, फिर भी परिणाम जारी नहीं हुआ है.छात्रों ने बताया कि वे अब तक कई बार जेपीएससी सचिव से मुलाकात कर चुके हैं और लगभग 10 बार आयोग के सामने आंदोलन भी कर चुके हैं.
कार्मिक विभाग के अधिकारियों से भी मुलाकात की गई, जहां हर बार 15 दिनों में परिणाम आने का भरोसा दिया गया, लेकिन अभी तक कोई भी सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई है.लगभग एक साल से छात्र परेशान होकर विभागों के चक्कर काट रहे हैं.छात्रों ने राज्यपाल से आग्रह किया है कि मामले को संज्ञान में लेते हुए जेपीएससी को जल्द से जल्द इन दोनों भर्तियों के परिणाम प्रकाशित करने का निर्देश दिया जाए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें




Leave a Comment