LagatarDesk : मैदानों में ठंड भारी, पहाड़ों पर बर्फबारी….एक तरफ मैदानी इलाकों में जहां शीतलहर कहर बरपा रही है. वहीं दूसरी तरफ पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हो रही है. यहां का तापमान फ्रीजिंग पॉइंट से काफी नीचे चला गया है. जिसकी वजह से शिमला व मनाली क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने आये पर्यटकों की मुश्किलें बढ़ गयी है. हिमाचल में भारी बर्फबारी होने के कारण तीन राष्ट्रीय राजमार्गों समेत कुल 134 सड़कें बंद कर दी गयी. सड़के बंद होने की वजह से मनाली के लाहौल के सिस्सू और कोकसर से अटल टनल रोहतांग तक करीब 8,500 और कुफरी में 1500 पर्यटक फंस गये. प्रशासन ने पर्यटकों को वहां से निकालने के लिए पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.
अटल टनल में गाड़ियां फंसने से लगा लंबा ट्रैफिक जाम
इधर प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शिमला के ढली से कुफरी और मनाली के सोलंगनाला से लाहौल तक पर्यटकों के वाहनों के आने-जाने पर रोक लगा दी है. पर्यटकों को सिर्फ फोर बाई फोर वाहनों में ही आगे भेजा जा रहा है. बता दें कि क्रिसमस और न्यू ईयर की वजह से आम दिनों की तुलना में इन दिनों पहाड़ों पर पर्यटकों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. ऐसे में भारी बर्फबारी के कारण सड़कें बंद होने से बीती रात अटल टनल के अंदर और बाहर करीब 1500 गाड़ियां फंस गयी और वहां लंबा ट्रैफिक जाम भी लग गया. वहीं बर्फबारी की वजह से 65 ट्रांसफार्मर बाधित हो गये हैं. जिसकी वजह से कई इलाकों में ब्लैकआउट हो गया है.