Raipur : छत्तीसगढ़ समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है. छत्तीसगढ़ में पड़ रही प्रचंड गर्मी को देखते हुए सरकार ने राज्य में विद्यालयों की गर्मी की छुट्टियां 25 जून तक बढ़ा दी है. अब सभी स्कूल 26 जून से खुलेंगे. स्कूल शिक्षा विभाग ने इससे संबंधित आदेश भी जारी कर दिया है.
रायपुर में 39.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तापमान
बता दें कि छत्तीसगढ़ में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. रविवार को रायपुर (लालपुर स्टेशन) में अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि बिलासपुर में अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस, राजनांदगांव में 39 डिग्री सेल्सियस, पेंड्रा में 40.2 डिग्री सेल्सियस, अंबिकापुर में 32.6 डिग्री सेल्सियस और जगदलपुर में 35.2 डिग्री सेल्सियस रहा. रायपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले चार दिनों तक राज्य के कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना जतायी है. मौसम विभाग की मानें तो इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment