Search

पटना में भीषण गर्मी, अब 11:45 बजे के बाद नहीं चलेंगी कक्षाएं

Patna :  पटना में गर्मी और हिट वेब के चलते सभी स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गयी है. शिक्षा विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश के अनुसार, 24 से 30 अप्रैल तक किसी भी सरकारी, गैर-सरकारी, मिशनरी, प्री-स्कूल या आंगनबाड़ी केंद्र में सुबह 11:45 बजे के बाद कोई भी शैक्षणिक गतिविधि नहीं होगी. बता दें कि आमतौर पर पटना के स्कूलों में गर्मियों के दौरान कक्षाएं सुबह 6:30 या 7:00 बजे से शुरू होती हैं और दोपहर 12:30 या 1:00 बजे तक चलती हैं. लेकिन इस आदेश के बाद सभी शिक्षण संस्थानों को शिक्षण कार्य 11:45 बजे से पहले ही समाप्त करना होगा. इस आदेश से निजी स्कूलों को भी अपने टाइम-टेबल में बदलाव करना होगा, खासकर वे जो 1:30 बजे तक कक्षाएं चलाते हैं. बच्चों की सेहत को प्राथमिकता देते हुए प्रशासन ने यह कदम समय पर उठाया है, ताकि भीषण गर्मी में किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके.
इस संबंध में जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव का निर्णय बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. लगातार बढ़ते तापमान और मौसम विभाग की ओर से जारी हीट वेव अलर्ट के मद्देनजर यह एहतियाती कदम उठाया गया है. बताया कि यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत जारी किया गया, जो आपातकालीन हालात में जिला प्रशासन को विशेष अधिकार देता है. 
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp