- निगम क्षेत्र में सीवरेज ड्रेनेज सिस्टम के लिए बनेगा नया डीपीआर, बहाल किये जाएंगे नये कंसल्टेंट
वर्ल्ड कप के लिए 6 अक्टूबर को रवाना होगी टीम इंडिया, 4 रिजर्व प्लेयर भी जाएंगे साथ
मैनहर्ट के डीपीआर में रांची को चार जोन में बांटा गया था
राजधानी में बेहतर सीवरेज ड्रेनेज सिस्टम बने, इसके लिए मैनहर्ट ने शहर का सर्वे कर डीपीआर बनाया. हालांकि बाद में मामला हाईकोर्ट पहुंच गया. कारण यह बना कि नियमों को ताक पर मैनहर्ट को कंसल्टेंट बहाल किया गया. चार साल मामला कोर्ट में चला. 2011 में कोर्ट ने सीवरेज ड्रेनेज प्रोजेक्ट को लागू करने का आदेश दिया. मैनहर्ट ने फिर से डीपीआर को रिवाइज्ड किया. सीवरेज-ड्रेनेज सिस्टम को चार फेज और राजधानी को चार जोन में बांटकर काम करने का डीपीआर बनाया गया. इन चारों फेज के लिए मैनहर्ट ने 1200 करोड़ रुपए का खर्च बताया. सबसे पहले जोन वन में काम करना था. जोन वन में काम शुरू हुआ. जोन में कुल 9 वार्ड को (वार्ड संख्या 1 से 5 और 30 से 33) को शामिल किया गया. इन 9 वार्डों में कांके रोड, मोरहाबादी, बड़गाईं, बूटी बस्ती, गोंदा टाउन, मिसिर गोंदा, रातू रोड के अल्कापुरी, धोबी घाट, इंद्रपुरी रोड नंबर 1, पिस्का मोड़, बैंक कोलोनी आदि शामिल थे. 2015 में सीवरेज ड्रेनेज का काम शुरू हुआ.पहली कंपनी के काम को देख मेयर ने किया था टर्मिनेट
पहले फेज में सीवरेज ड्रेनेज के काम के लिए ज्योति बिल्डटेक कंपनी का चयन किया गया. फेज वन में कुल 357 करोड़ रुपए खर्च कर कंपनी को सीवरेज ड्रेनेज का काम करना था. कंपनी ने काम शुरू किया. लेकिन 84 करोड़ खर्च कर कंपनी 113 किमी सीवरेज-ड्रेनेज का काम ही कर पायी. कंपनी के कामों में शिथिलता को देख रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा ने ज्योति बिल्डटेक को दिसंबर 2018 में ही टर्मिनेट कर दिया. उसके बाद फेज वन का काम तो रुका ही, साथ ही दो, तीन और चार फेज के लिए निकाले जाने वाले टेंडर प्रक्रिया भी रुक गयी. इसे भी पढ़ें - रिम्स">https://lagatar.in/rims-138-people-gave-written-examination-for-the-appointment-of-class-iv-employees/">रिम्स: चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए 138 लोगों ने दी लिखित परीक्षा
मैनहर्ट मामले में ही रघुवर पर सरयू राय ने लगाया था आरोप
सीवरेज ड्रेनेज का डीपीआर बनाने के लिए मैनहर्ट कंपनी को कंसल्टेंट नियुक्ति किए जाने पर निर्दलीय विधायक सरयू राय ने भी सवाल उठाया था और रघुवर दास पर गंभीर आरोप लगाये थे. सरयू ने कहा था कि सीवरेज-ड्रेनेज निर्माण का डीपीआर तैयार करने के लिए मैनहर्ट परामर्शी की नियुक्ति में हुई अनियमितता, भ्रष्टाचार और षडयंत्र हुआ है. इसकी जांच जरूरी है. सरयू राय ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से करने की भी मांग की. सरयू राय का कहना था कि मैनहर्ट को कंसल्टेंट नियुक्त करने में ही करीब 21 करोड़ रुपये खर्च हुए. लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं हुआ. इसकी जांच के लिए कमेटी भी गठित की गई. कमेटी ने करीब 17 पेज की रिपोर्ट सौंपी. रिपोर्ट में कहा गया कि एजेंसी और इसे नियुक्त करने वाले पर कार्रवाई होनी चाहिए. यहां तक कि हाईकोर्ट ने भी दो बार सरकार को नोटिस जारी दिया, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.सरकार ने 31.16 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी है
रांची में सीवरेज ड्रेनेज व्यवस्था सुधरे, इसके लिए हेमंत सरकार नया डीपीआर बनवायेगी. नगर विकास एवं आवास विभाग ने नए डीपीआर का जो प्रस्ताव तैयार किया है, उस पर बीते दिनों ही कैबिनेट से स्वीकृति मिली है. इसके लिए सरकार ने 31.16 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी है. प्रस्ताव के तहत वर्तमान डीपीआर का अध्ययन होगा. जरूरत पड़ी तो फिर से आकलन किया जायेगा. इसका अपडेट भी किया जा सकता है.क्यों जरूरी है सीवरेज ड्रेनेज सिस्टम प्रोजेक्ट
रांची में पिछले कई सालों से बेहतर सीवरेज ड्रेनेज सिस्टम प्रोजेक्ट की आवश्यकता महसूस की जा रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि बरसात के मौसम में शायद ही शहर का ऐसा गली-मोहल्ला हो, जहां पानी सड़कों में जाम नहीं होता है. इस समस्या को दूर करने और शहर को खूबसूरत बनाने के उद्देश्य से बेहतर सीवरेज-ड्रेनेज योजना की जरूरत है. ऐसा होने से घरों के शौचालय का कनेक्शन सीधे सीवर लाइन से हो जाएगा. इसे भी पढ़ें - BREAKING">https://lagatar.in/breaking-crpf-jawan-injured-in-encounter-with-maoists-in-chatra-several-naxalites-shot/">BREAKING: चतरा में माओवादियों से मुठभेड़ में सीआरपीएफ का जवान घायल, कई नक्सलियों को लगी गोली [wpse_comments_template]
















































































Leave a Comment