Ranchi: दामोदर नदी को प्रदूषण मुक्त करने और पर्यावरण की संरक्षा के लिए धनबाद में सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगेगा. इसके लिए नई दिल्ली में गुरूवार को नमामि गंगे कार्यालय में त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किया गया. इस परियोजना पर 518.06 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. 192-192 एमएलडी के पांच सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना की जायेगी. समझौते पर स्वच्छ गंगा राष्ट्रीय मिशन, जुडको और धनबाद वेस्ट वाटर मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से हस्ताक्षर किया गया.
इसे भी पढ़ें –डुमरी विधायक जयराम महतो के खिलाफ रंगदारी मांगने व सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज
पांच सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट होंगे स्थापित
इस परियोजना का उद्देश्य मुख्य रूप से दामोदर नदी में गंदे पानी को गिरने से बचाकर प्रदूषण मुक्त करना है. इसके तहत 192 एमएलडी क्षमता के पांच सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट विभिन्न स्थानों पर स्थापित किये जायेंगे. इसके अलावा हाईब्रिड एनुइटी मॉडल पर आधारित पंपिंग स्टेशन का भी निर्माण किया जायेगा.
हाईब्रिड एनुइटी मॉडल इस परियोजना के प्रभावी रूप से दीर्घावधि तक कार्यरत रहने के लिए निजी लोकभागेदारी का एक सुगम माध्यम है. जल की उच्च गुणवत्ता बढ़ाने, प्रदूषण कम करने और क्षेत्र में इकोलॉजिकल गतिविधियों को बढ़ाने के तहत यह स्वच्छ गंगा राष्ट्रीय मिशन का सार्थक प्रयास है.
ये रहे मौजूद
समझौते पर हस्ताक्षर के दौरान एनएमसीजी के डीजी राजीव कुमार मित्तल, डीडीजी नलीन कुमार श्रीवास्तव, इडी ब्रिजेंद्र स्वरूप, सुडा डायरेक्टर अमित कुमार, जुडको के पीडीटी गोपालजी, डीजीएम आलोक कुमार और प्रोजेक्ट मैनेजर राधाकांत सिंह उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें –100 साल का हुआ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, सड़क से लेकर सदन तक किया संघर्ष