Ranchi : दो सितंबर को मेकॉन के सामुदायिक भवन में सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्रों की वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें सैद्धांतिक और व्यावहारिक दोनों तरह की परीक्षाओं में रांची और खूंटी की प्रतिभागियों ने भाग लिया. परीक्षा में 45 महिलाएं शरीक हुईं. इसका संचालन मेसर्स उषा इंटरनेशनल लिमिटेड, पटना और रांची ने किया. इनमें सफल उम्मीदवारों को इनके प्रमाण पत्र दिया जायेगा. मेकॉन ने रांची और खूंटी की महिलाओं और युवतियों की सशक्तिकरण के लिए सात सिलाई-कढ़ाई केंद्रों में प्रशिक्षण की व्यवस्था की है. इन जिलों की पिछड़े क्षेत्रों की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/mecon12-600x400.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें-
हंगामेदार">https://lagatar.in/monsoon-session-assembly-starting-friday-will-be-uproar-pros-cons-ready/">हंगामेदार
रहेगा शुक्रवार से शुरू हो रहा विधानसभा का मॉनसून सत्र, पक्ष-विपक्ष तैयार प्रशिक्षण दिया जा रहा
मेकॉन सीएसआर के तहत इन केंद्रों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. आयोजन के दौरान मेकॉन के कार्यकारी निदेशक (निगमित सेवाएं) व नोडल ऑफिसर (सीएसआर) संजीव कुमार ने परीक्षा केंद्र में आकर परीक्षार्थियों की हौसलाअफजाई की. उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को उनके अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. [wpse_comments_template]