ने मॉस्को के दो भवनों पर ड्रोन से हमला किया, रूस ने हवाईअड्डा बंद किया)
यूपी की रहने वाली हैं दोनों लड़कियां
जानकारी के अनुसार, गोपालगंज पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हाइवे के किनारे स्थित एक लाइन होटल में देह व्यापार धंधा चल रहा है. जिसपर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और छापेमारी की. इस दौरान 2 लड़के और 2 लड़कियों को पुलिस ने आपत्तिजनक अवस्था में पाया. होटल के मालिक हरेंद्र कुशवाहा समेत पांच लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर थाना ले आयी. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार की गयी दोनों लड़कियां यूपी की रहने वाली है. वहीं एक युवक कुचायकोट का और दूसरा बिहार से बाहर का बताया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : रामदास">https://lagatar.in/ramdas-athawale-claims-nitish-kumar-can-join-nda-anytime/">रामदासअठावले का दावा, नीतीश कुमार कभी भी NDA में हो सकते हैं शामिल [wpse_comments_template]
Leave a Comment