Search

धनबाद में सेक्सटॉर्शन गिरोह का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड मोंटी के साथ 3 युवतियां गिरफ्तार

Dhanbad : धनबाद की साइबर पुलिस ने सेक्सटॉर्शन व ऑनलाइन ठगी करने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के मास्टरमाइंड मनीष कुमार उर्फ मोंटी भईया के साथ तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इन्हें बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के राजेंद्र मार्केट स्थित एक मकान से रंगे हाथों पकड़ा गया. पुलिस ने उनके पास से 14 मोबाइल फोन, 18 सिम कार्ड और एक प्रतिबिंब प्लॉटेड सिम बरामद किया है. यह जानकारी साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में दी. साइबर डीएसपी ने बताया कि गिरोह का मास्टरमाइंड मनीष कॉल सेंटर की तर्ज पर इस फ्रॉड को अंजाम देता था, जिसमें लड़कियों के अश्लील चैट और वीडियो कॉलिंग के जरिए ग्राहकों को फंसाकर ठगी की जाती थी. मनीष मनीष पुराना बाजार दरी मोहल्ला का रहने वाला है. पुलिस की पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि मनीष ने अपनी दूसरी पत्नी को भी इस गिरोह में शामिल कर रखा था जो सिम उपलब्ध कराने, पैसों का हिसाब रखने और अन्य लड़कियों को इस गोरखधंधे में जोड़ने का काम करती थी. मनीष की पत्नी फरार है. डीएसपी ने यह भी बताया कि गिरोह द्वारा पंजाब के एक व्यक्ति से 40 हजार रुपये की ठगी की गई थी. गिरोह में शामिल लड़कियों को उनकी कमाई का 50 प्रतिशत हिस्सा दिया जाता था, जबकि बाकी रकम मोंटी अपने पास रखता था.पुलिस गिरोह से जुड़ी अन्य कड़ियों को खंगालने में जुटी है. यह भी पढ़ें : आतंकी">https://lagatar.in/jharkhand-cadre-ips-ashish-batra-and-jaya-rai-played-a-big-role-in-bringing-terrorist-rana/">आतंकी

राणा को लाने में झारखंड कैडर के आइपीएस आशीष बत्रा और जया राय की बड़ी भूमिका
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp