Search

शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण, बेरमो पुलिस ने आरोपी को दबोचा

Bermo: बेरमो SDPO सतीश चंद्र झा और बेरमो थाना प्रभारी सह निरीक्षक शैलेश कुमार चौहान के नेतृत्व में गांधीनगर थाना प्रभारी मुकेश कुमार और उनकी टीम ने यौन शोषण के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार गांधी नगर पुलिस ने शादी का झांसा देकर शोषण करने वाले आरोपी बबलू रवानी को पुलिस ने धनबाद जिले के बाघमारा स्थित माटीगढ़ा से गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया. इसे भी पढ़ें-    PM">https://lagatar.in/on-june-25-pm-modi-will-review-the-light-house-project-team-from-delhi-test-run-begins/93103/">PM

मोदी 25 जून को करेंगे लाइट हाउस प्रोजेक्ट की समीक्षा, दिल्ली से आई टीम, टेस्ट रन शुरू

शादी से किया इनकार

आरोपी युवक के खिलाफ गांधीनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है. बेरमो थाना प्रभारी ने बताया कि कुरपनिया की रहने वाली एक युवती अपनी बीमार बहन की मदद करने के लिये बाघमारा गई थी. इसी बीच युवती को उसके दीदी के चचेरे देवर ने शादी का झांसा देकर कई महीनों तक शोषण किया. कहा कि जब जब शादी के लिए कहा तब उसने इनकार कर दिया. पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाते हुए गांधीनगर थाने में युवक के खिलाफ मामला दर्ज करायी. मामला दर्ज होने के एक सप्ताह के अंदर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर व्यवहार न्यायलय तेनुघाट भेज दिया. इसे भी पढ़ें-  थोक">https://lagatar.in/there-is-a-ruckus-in-ruling-parties-to-capture-wholesale-liquor-business/92849/">थोक

शराब कारोबार पर कब्जे के लिए सत्ताधारी दलों में झकझूमर, रांची से दिल्ली तक चल रही लॉबिंग [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp