Search

हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज, इस्तीफा दिया

Chandigarh : हरियाणा के खेल मंत्री और पूर्व हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया है. खबर है कि चंडीगढ़ के सेक्टर 26 पुलिस स्टेशन में खेल मंत्री के खिलाफ महिला कोच की शिकायत पर दर्ज किया गया है. चंडीगढ़ पुलिस के प्रवक्ता ने इस खबर की पुष्टि की है. संदीप सिंह के खिलाफ 31 दिसंबर को आईपीसी की धारा 354, 354A, 354B, 342, 506 के तहत केस दर्ज किया गया है. मामला दर्ज होते ही मंत्री  संदीप सिंह ने इस्तीफा दे दिया.

DGP ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया

जानकारी के अनुसार हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह और जूनियर महिला कोच के बीच विवाद को लेकर हरियाणा के DGP ने एसआईटी का गठन कर दिया है. एसआईटी में आईपीएस ममता सिंह, समर प्रताप सिंह के साथ एचसीपी राजकुमार कौशिक शामिल हैं. डीजीपी ने एसआईटी को निर्देश दिये हैं कि वह महिला कोच के आरोपों की बिंदुवार तरीके से जांच करें और जल्द जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपे. इसे भी पढ़ें : अब">https://lagatar.in/jammu-and-kashmir-police-now-preparing-for-action-against-pakistan-based-hizbul-mujahideen-chief-syed-salahuddin/">अब

पाकिस्तान स्थित हिजबुल मुजाहिद्दीन चीफ सैयद सलाहुद्दीन के खिलाफ एक्शन की तैयारी में जम्मू-कश्मीर पुलिस

महिला कोच ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

जान लें कि महिला कोच ने हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर आरोप लगाया है कि संदीप सिंह ने उन्हें सरकारी आवास पर बुलाकर यौन उत्पीड़न किया. कहा कि जब मामले की शिकायत मुख्यमंत्री और राज्य के गृह मंत्री से की गयी, तो उनकी तरफ से कोई मदद नहीं मिली. इस मामले में विपक्ष खट्टर सरकार पर हमलावर है. महिला कोच ने क्या बताया है? इसे भी पढ़ें : जंगल">https://lagatar.in/mafia-king-in-the-jungle-saturday-of-accidents/">जंगल

में माफियाराज, हादसों का शनिवार, नेताओं ने बयानों से बटोरी सुर्खियां समेत कई बड़ी खबरों के ल‍िए जरूर पढ़ें अपना प्र‍िय अखबार शुभम संदेश

महिला कोच ने संदीप सिंह पर गंभीर आरोप लगाये हैं

महिला कोच ने संदीप सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. आरोप है कि खेल मंत्री ने कई महिला खिलाड़ियों के साथ छेड़छोड़ की है. पीड़िता महिला कोच ने कहा कि संदीप सिंह ने मुझे इंस्टाग्राम के जरिए कॉन्टैक्ट किया था. कहा कि वे किसी वैनिश मोड के जरिए बात कर रहे थे, जिस वजह से सभी बातें डिलीट हो गयी. इस बातचीत के बाद संदीप सिंह ने उसे अपने सरकारी आवास पर बुलाया था. कुछ डाक्यूमेंट्स लाने के नाम पर आने के लिए कहा गया और फिर वहां पर छेड़छाड़ की गयी

मनपसंद पोस्टिंग और दूसरी सुविधाओं का लालच दिया  

महिला कोच के अनुसार मंत्री ने उन्हें मनपसंद पोस्टिंग और दूसरी सुविधाओं का लालच दिया था. कहा कि अगर वह बात मानेगी, तो सबकुछ मिलेगा. लेकिन लेडी कोच ने मंत्री की कोई भी मांग नहीं मानी. आरोप है कि इस वजह से उनका ट्रांसफर कर दिया गया. ट्रेनिंग भी बंद करवा दी गयी.

संदीप सिंह ने आरोप पर सफाई दी

टीम इंडिया(हॉकी) के पूर्व कैप्टन संदीप सिंह ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया था. उनकी ओर से बयान जारी करते हुए कहा गया था कि एक जूनियर कोच ने मुझ पर झूठे आरोप लगाये हैं. मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है, मैंने तो उस लेडी कोच से कभी मुलाकात भी नहीं की. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp