Ranchi: विधानसभा चुनाव के समाप्ति के बाद झारखंड को जनवरी 2025 में चार SGFI राष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्धाओं के आयोजन की मेजबानी मिली है. सभी प्रतियोगिताएं रांची के खेलगांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में आयोजित की जाएंगी. झारखंड को चार खेल प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है, जिसमें अंडर 19 और अंडर 14 बालक-बालिका वर्ग एथलेटिक्स, अंडर 19 बालक-बालिका वर्ग टेनिस, अंडर 14/17/19 बालक-बालिका वर्ग ट्रैक साइकिलिंग और अंडर 19 बालक-बालिका वर्ग हॉकी प्रतियोगिता शामिल है.
अंडर 19 एथलेटिक्स का आयोजन 5 से 8 जनवरी तक होगा. अंडर 14 एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 14 जनवरी तक, टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन 17 से 19 जनवरी तक, ट्रैक साइकिलिंग का आयोजन 17 से 20 जनवरी तक होगा. हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 27 जनवरी तक होगा. इन प्रतियोगिताओ में देश के विभिन्न राज्यों एवं संघो की 45 टीमें भाग लेंगी. प्रतियोगिता को लेकर राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है.
विधानसभा चुनाव के कारण स्थगित हो गयी थी प्रतियोगिताएं
पूर्व में एसजीएफआई की कुछ प्रतियोगिताएं नवंबर और दिसंबर 2024 में आयोजित की जानी थी. झारखंड में विधानसभा चुनाव को देखते हुए एसजीएफआई की प्रतियोगिताओ को स्थगित कर दिया गया था. राज्य में लागू आदर्श आचार संहिता को देखते हुए झारखंड को मिली मेजबानी स्थगित करने का फैसला लिया गया था. चुनाव संपन्न होने के बाद एसजीएफआई की ओर से नयी तिथियों के साथ झारखंड को खेल आयोजन की मेजबानी सौंप दी गयी है.
इसे भी पढ़ें – महाराष्ट्र : एकनाथ शिंदे अचानक अपने गांव रवाना, महायुति की बैठक टली, मुख्यमंत्री पर सस्पेंस बरकरार…