Search

एसजीएफआई राज्य स्तरीय अंडर 19 बालिका क्रिकेट का ओपन ट्रायल 12 जनवरी को

  Ranchi : स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के बैनर तले खेलो झारखंड अंतर्गत राज्य स्तरीय अंडर 19 बालिका स्कूली   क्रिकेट ओपन ट्रायल 12 जनवरी को होगा. उस दिन ओपन ट्रायल साउथ रेलवे कॉलोनी चुटिया, रांची में सुबह आठ बजे शुरू होगा. ट्रायल के माध्यम से चुनी गयी अंडर-19 बालिका क्रिकेट टीम 29 जनवरी से तीन फरवरी तक उदयपुर(राजस्थान) में आयोजित राष्ट्रीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी

 ट्रायल के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश

-ट्रायल देने वाले खिलाड़ियों का जन्म 1 जनवरी 2006 अथवा इसके बाद का होना चाहिए. - ट्रायल में सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों की छात्राएं भाग ले सकती हैं. - ट्रायल के लिए एलिजिबिलिटी फॉर्म में फोटो और नीचे प्रधानाध्यापक या प्रभारी का सिग्नेचर दोनों जगह होना अनिवार्य है. - एलिजिबिलिटी फॉर्म के अलावा आधार कार्ड और बोनाफाइड सर्टिफिकेट भी लाना अनिवार्य है. - ट्रायल के लिए 12 जनवरी को सुबह 7:00 बजे से 8:00 तक खिलाड़ियों को अपना रिपोर्टिंग अथवा रजिस्ट्रेशन कर लेना है.  आठ       बजे   के बाद रजिस्ट्रेशन नहीं किया जायेगा या रिपोर्टिंग नहीं मानी जाएगी. - ट्रायल लेदर बोल से लिया जायेगा. - ट्रायल के लिए अपना क्रिकेट किट लेकर आना है. - ट्रायल व्हाइट यूनिफॉर्म में देना होगा. इसलिए सभी व्हाइट यूनिफॉर्म और स्पोर्ट्स शू पहन के आयेंगे. - ट्रायल से संबंधित जानकारी के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद कोषांग के क्रिकेट प्रशिक्षक चंद्रदेव       सिंह-8789843533,  एवं जगजीत सिंह -7903800051 से संपर्क कर सकते हैं  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp