फिल्म में गलत तरह से पेश किया गया कमाठीपुरा के नाम
अमीन पटेल और कमाठीपुरा के निवासियों ने फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में उनके क्षेत्र कमाठीपुरा के नाम का इस्तेमाल के खिलाफ बॉम्बे हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. लोगों का कहना है कि फिल्म में कमाठीपुरा के नाम का इस्तेमाल और उसे गलत तरह से पेश किया गया है. आज कोर्ट में याचिका पर सुनवाई होगी. इसे भी पढ़े : चौथे">https://lagatar.in/fourth-phase-of-voting-voting-begins-in-59-assembly-seats-of-up-bsp-supremo-mayawati-casts-her-vote-in-lucknow/">चौथेचरण का मतदान : यूपी के 59 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू, बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में डाला वोट
जगह का नाम बदलने की मांग
लोगों ने मांग किया है कि फिल्म से इसे सेंसर किया जाये या उस नाम की जगह किसी अन्य नाम का इस्तेमाल किया जाये. अगर फिल्म को कमाठीपुरा नाम से रिलीज करने की अनुमति दी जाती है. तो इससे निवासियों खासकर महिलाओं का नुकसान और अपमान होगा. याचिका में आरोप लगाया गया है कि फिल्म में काठियावाड़ी समुदाय की गलत छवि को दिखाया गया है. कमाठीपुरा एक रेड लाइट एरिया है. जिसे फिल्म में गलत तरीके से पेश किया गया है. गंगूबाई कमाठीपुरा की क्वीन थी.हुसैन जैदी की किताब के एक अध्याय पर आधारित है ये फिल्म
संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म लेखक एस हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’ के एक अध्याय पर आधारित है. जिसमें आलिया भट्ट को गंगूबाई के रूप में दिखाया गया है. जो 1960 के दशक के दौरान कमाठीपुरा की सबसे शक्तिशाली प्रिय और सम्मानित मैडम में से एक थी. बता दें कि आलिया भट्ट की ये फिल्म इसी हफ्ते की शुक्रवार को यानी 25 फरवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें अजय देवगन और विजय राज भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसे संजय लीला भंसाली निर्देशित कर रहे हैं इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-23-february-2022/">सुबहकी न्यूज डायरी।।23 FEB।।बन्ना ने निकाली भड़ास।।शिक्षा से जुड़ी बाधाएं हों दूर- राज्यपाल।।चुनाव आयोग ने हटायी कोरोना पाबंदियां।।यूक्रेन मामला:रूस-अमेरिका में ठनी।।समेत कई खबरें और वीडियो [wpse_comments_template]

Leave a Comment