Search

शाह फेक वीडियो मामलाः भाजपा ने अरगोड़ा थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी

Ranchi: भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को अरगोड़ा थाना में गृहमंत्री अमित शाह के फेक वीडियो वायरल करने को लेकर मामला दर्ज कराया है. बीजेपी ने आरोपी शैलेंद्र हाजरा और रूपेश रजक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. भाजपा जनता युवा मोर्चा के कार्यालय मंत्री संजय कुमार महतो ने यह प्राथमिकी दर्ज कराई है. [caption id="attachment_880479" align="alignnone" width="1038"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/04/ARGODA-1.jpg"

alt="" width="1038" height="602" /> शाह फेक वीडियो मामलाः भाजपा ने अरगोड़ा थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी[/caption] इस मौके पर भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने कहा की देश के गृह मंत्री का जिस तरह फेक वीडियो वायरल हो रहा है, यह दुखद है. वीडियो को पेन ड्राइव में कर थाना में दिया गया है. यह वीडियो न सिर्फ आदर्श चुनाव आचार संहिता का मामला है, बल्कि यह देश में आशांति फैलाने के उद्देश्य से किया गया है. आरक्षण जैसे मुद्दे पर अमित शाह जी ने कभी नहीं कहा की इसको खत्म कर देंगे, यह वीडियो न सिर्फ अमित शाह का व्यक्तिगत मानहानि है, बल्कि यह देश के सामने गलत तथ्य रखने का प्रयास भी है. प्रतिनिधिमंडल में विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव, न्यायिक मामले के उप प्रमुख प्रकाश झा, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज, संजय महतो, रोमित् नारायण सिंह, पवन पासवान शामिल थे. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-30-apr-2024-jharkhand-news-updates/">शाम

की न्यूज डायरी।।30 APR।।इंटर का रिजल्ट जारी, बेटियों ने मारी बाजी।।पुलिस के लिए काम करने वालों को नौकरी जाने का डर।।धनबादः बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो का नॉमिनेशन।।बिहारःNDA करता है आरक्षण का समर्थन-चिराग।।भाजपा लौटी तो संविधान को फेंक देगी-राहुल।।कोविशिल्ड के कबूलनामे से सनसनी।।समेत कई अहम खबरें।।
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp