Search

छपरा में शाह की हुंकार, बोले-20 साल का रिकॉर्ड तोड़कर बनाएंगे सबसे बड़ी बहुमत वाली सरकार

Bihar : देश के गृहमंत्री अमित शाह छपरा में जनसभा कार्यक्रम के मंच पर पहुंचे. जहां नेताओं ने उनका स्वागत किया. उनका भाषण सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल हुए हैं.  उधर, महागठबंधन के भीतर आपसी टकराव नजर आया. जहां कई सीटों पर कांग्रेस और राजद दोनों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को टिकट दे दिया है.  

 

गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार के छपरा में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई लालू-राबड़ी के जंगलराज से है. मैं आपको बताना चाहता हूं, बीस साल में अबकी बार सबसे ज्यादा पूर्ण बहुमत से NDA जीतने वाली है. NDA नेतृत्व मोदी जी कर रहे हैं, चौथी दिवाली 14 नंबर को होगी.

 

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि जिस प्रचार की शुरुआत सारण से होती है उसमें विजय होता है. लालू के खिलाफ लड़ने का संकल्प लेना हो तो सारण से बड़ी जगह कोई नहीं. लालू के जंगलराज के खिलाफ आज लड़ाई है. 

 

बिहार में जैसा माहौल है 20 साल में सबसे बड़े बहुमत से सरकार बनेगी. इस बार सबसे ज्यादा बहुमत से बिहार में सरकार बनेगी. इस बार बिहार में चार दिवाली मनाने का अवसर मिलेगा.

 

पहली दिवाली श्रीराम आने वाला दिवाली.  हर महिलाओं को 10 हजार रुपया मिलना दूसरी दिवाली है. GST के 395 वस्तुओं में टक्स का छूट तीसरी दिवाली है. चौथी दिवाली 14 नवंबर को मतगणना के बाद मनेगी. लालू राहुल का सुपड़ा साफ हो जाएगा.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp