Search

रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ की शाहरुख खान ने की तारीफ, जानें पब्लिक रिएक्शन

Lagatar Desk: रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म को देखने के लिए लोग थिएटर्स पहुंच रहे हैं. वहीं क्रिटिक्स भी फिल्म और उसकी लीड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इसके अलावा बॉलीवुड के कई सितारों ने भी अपने सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ की है. इस कड़ी में शाहरुख खान का नाम भी जुड़ गया है. ये फिल्म एक्टर के दिल को छू गई है और इसे देखने के बाद उन्होंने रानी की जमकर तारीफ की है.
इसे भी पढ़ें:  चांडिल">https://lagatar.in/chandil-jagran-night-of-akhand-harinam-sankirtan-in-kendadih-today-devotees-will-throng/">चांडिल

: केंदडीह में अखंड हरिनाम संकीर्तन का जागरण रात्रि आज, उमड़ेंगे श्रद्धालु
शाहरुख खान ने ट्वीट कर मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे को `मस्ट-वॉच` फिल्म कहा है. सुपरस्टार ने लिखा, `मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे की पूरी टीम ने जबरदस्त कोशिश की है. मेरी रानी लीड रोल में उतनी चमकती हैं जितनी एक रानी चमकती है. डायरेक्टर आशिमा ने इतनी संवेदनशीलता के साथ एक मानवीय संघर्ष दिखाया है. जरूर देखे.`
रानी मुखर्जी की फिल्म की लोगों ने जमकर तारीफ की है. फिल्म की कहानी से लेकर रानी की एक्टिंग ने जमकर सुर्खियां बटोरी हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इसकी चर्चा शुरू हो गई थी.
इसे भी पढ़ेंगिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-task-force-seized-three-tractors-carrying-illegal-sand-driver-absconding/">गिरिडीह

: टास्क फोर्स ने अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टरों को किया जब्त, चालक फरार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp