Search

‘जेलर 2’ में शाहरुख खान की एंट्री लगभग तय, मिथुन चक्रवर्ती के बयान से अटकलें तेज़

Lagatar desk : रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म ‘जेलर’ के सीक्वल ‘जेलर 2’ को लेकर चर्चाएं एक बार फिर तेज़ हो गई हैं. नेल्सन दिलीपकुमार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अब शाहरुख खान के शामिल होने की खबरें ज़ोर पकड़ रही हैं. हालांकि मेकर्स की ओर से अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के हालिया बयान ने इन अटकलों को हवा दे दी है.

 

साल 2023 में रिलीज़ हुई ‘जेलर’ ने बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त प्रदर्शन किया था. फिल्म ने भारत में 348.55 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 604.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अब इसके सीक्वल को और भी बड़े पैमाने पर बनाने की तैयारी है. पहले यह खबर सामने आई थी कि शाहरुख खान फिल्म में कैमियो करते नज़र आ सकते हैं. ‘कुली’ में आमिर खान की मौजूदगी के बाद इन खबरों पर भरोसा भी बढ़ गया है.

 

मिथुन चक्रवर्ती के बयान से मिला बड़ा हिंट


मिथुन चक्रवर्ती ने हाल ही में ‘सिटी सिनेमा’ को दिए इंटरव्यू में ‘जेलर 2’ को लेकर अहम इशारा किया. जब उनसे पूछा गया कि उन्हें किस तरह की फिल्में पसंद हैं, तो उन्होंने कहा-वहां हर किरदार मेरे खिलाफ है.

 

इसके बाद मिथुन ने कास्ट का ज़िक्र करते हुए मोहनलाल, शाहरुख खान, रम्या कृष्णन और शिवराजकुमार का नाम लिया. उनके इस बयान के बाद फैंस लगभग मानने लगे हैं कि शाहरुख खान वाकई फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं.

 

रजनीकांत और शाहरुख खान की जोड़ी मचाएगी तहलका


अगर शाहरुख खान की एंट्री होती है, तो यह भारतीय सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक पल होगा. रजनीकांत और शाहरुख खान को एक साथ बड़े पर्दे पर देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा. यह फिल्म सही मायनों में पैन-इंडिया प्रोजेक्ट साबित हो सकती है, जिसमें साउथ और बॉलीवुड का दमदार संगम देखने को मिलेगा.

 

‘जेलर 2’ की कास्ट


रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में रजनीकांत के अलावा मोहनलाल, शिवराजकुमार, विजय सेतुपति, एस.जे. सूर्या, संथानम, सूरज वेंजारामूडु और विद्या बालन भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म में पैरलल स्टोरीलाइन और हाई-वोल्टेज एक्शन देखने को मिलेगा. मिथुन चक्रवर्ती भी फिल्म का अहम हिस्सा होंगे.

 

रिलीज़ डेट और बाकी जानकारी


सन पिक्चर्स ने जनवरी 2025 में आधिकारिक तौर पर ‘जेलर 2’ की घोषणा की थी. फिल्म की शूटिंग मार्च 2025 में चेन्नई से शुरू हुई. संगीत की ज़िम्मेदारी एक बार फिर अनिरुद्ध रविचंदर के हाथों में है.‘जेलर 2’ को 12 जून 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp