Search

शाहरुख की फिल्म ‘किंग’ का फर्स्ट लुक, फैंस ने प्रभास को किया ट्रोल

Lagatar desk : शाहरुख खान के 60वें जन्मदिन पर रिलीज हुई उनकी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ का फर्स्ट लुक इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. इसी बीच मेकर्स ने फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया.टीजर रिलीज होते ही 24 घंटे के भीतर 28 मिलियन व्यूज़ और 5 लाख से ज़्यादा लाइक्स हासिल कर लिए.शाहरुख की इस फिल्म के टीज़र ने उनके फैंस में जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है, लेकिन इसी के साथ सोशल मीडिया पर एक नई जंग भी शुरू हो गई -वो है शाहरुख बनाम प्रभास फैन वॉर.

 

‘किंग’ ने टॉप 10 में बनाई जगह

 

शाहरुख खान की ‘किंग’ का टाइटल टीज़र 24 घंटे में 28 मिलियन व्यूज़ हासिल करके भारत की टॉप 10 सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों के टीज़र्स की सूची में शामिल हो गया है.
दिलचस्प बात यह है कि इस सूची में प्रभास की चार फिल्में -सालार, राधे श्याम, राजा साब और आदिपुरुष -पहले से शामिल हैं.

 

सोशल मीडिया पर छिड़ी जुबानी जंग

जहां शाहरुख के फैंस रिकॉर्ड तोड़ व्यूज़ का जश्न मना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर प्रभास के फैंस के साथ सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई है. दरअसल, कुछ शाहरुख फैंस ने किंग की तुलना प्रभास की आने वाली फिल्म ‘स्पिरिट’ के फर्स्ट लुक टीज़र से कर दी.

 

एक यूज़र ने एक्स पर लिखा -किंग’ ने 24 घंटे में 28 मिलियन व्यूज़ पार कर लिए, जबकि स्पिरिट’ 10 दिन में भी 10 मिलियन नहीं छू पाई. बस फिर क्या था, दोनों स्टार्स के फैन क्लब्स के बीच व्यूज़ और स्टारडम की जंग शुरू हो गई.

 

विवाद की शुरुआत कहां से हुई

पूरा मामला तब शुरू हुआ जब ‘स्पिरिट’ के पोस्टर लॉन्च के दौरान मेकर्स ने प्रभास को भारत का सबसे बड़ा सुपरस्टार बताया.शाहरुख के फैंस को यह बयान रास नहीं आया और उन्होंने तुरंत बॉक्स ऑफिस और सोशल मीडिया के आंकड़ों के ज़रिए यह साबित करने की कोशिश की कि किंग खान ही असली सुपरस्टार हैं.

यह पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के फैंस के बीच ऐसी तुलना हुई हो. पिछले कुछ वर्षों में जब भी किसी बड़े स्टार की फिल्म रिलीज होती है, फैन वॉर अपने आप शुरू हो जाता है.

 

दोनों फिल्मों के बारे में

फिल्म ‘किंग’ को सिद्धार्थ आनंद और सुजॉय घोष ने मिलकर लिखा है.इसे रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मारफ्लिक्स पिक्चर्स प्रोड्यूस कर रहे हैं.फिल्म में दीपिका पादुकोण और सुहाना खान अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगी.यह फिल्म 2026 में रिलीज होने की संभावना है और इसे शाहरुख की नई एक्शन इमेज के रूप में देखा जा रहा है.

 

वहीं, प्रभास की फिल्म ‘स्पिरिट’ का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं, जिन्होंने कबीर सिंह और एनिमल जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई हैं.दोनों फिल्मों को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्सुकता है, और अब देखना होगा कि जब ये दो सुपरस्टार्स आमने-सामने होंगे, तो बॉक्स ऑफिस पर किसका जादू ज्यादा चलेगा.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp