Search

शाह ने RJD पर साधा निशाना, कहा- 2005 से पहले बिहार में अपहरण-फिरौती का था धंधा

Bihar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को बिहार के लखीसराय में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. अमित शाह ने महागठबंधन के मेनिफेस्टो को झूठा बताया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सर्वे बता रहा है कि इस चुनाव में आरजेडी-कांग्रेस की सबसे बड़ी हार होने वाली है.  

 

इस चुनाव में एनडीए की सबसे बड़ी जीत होगी. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के मेनिफेस्टो में सिर्फ झूठी बातें हैं. यहां तक कि इनके कार्यकर्ताओं को भी ये वादे हजम नहीं हो रहे. ये लोग सिर्फ झूठ बोलकर सत्ता में आना चाहते हैं, इनके पास कोई विजन ही नहीं है.

 

शाह ने कहा कि बिहार में लालू और राबड़ी ने भी बहुत काम किया है. यहां चारा घोटाला, लैंड फॉर जॉब स्कैम, होटल बेचने का स्कैम, बाढ़ राहत घोटाला, आय से अधिक संपत्ति का घोटाला आखिर किसने किया. ये सारा इन लोगों ने ही किया है. लालू-राबड़ी ने तो जो किया सो किया.

 

राहुल गांधी ने भी करोड़ों के घोटाले किए हैं. 2005 के पहले पूरा बिहार जंगलराज की चपेट में था. सारे उद्योग, व्यापार, ट्रेडिंग बंद हो गए थे, बस एक ही धंधा चल रहा था अपहरण और फिरौती. जघन्य हत्याकांड होते थे, अपराध होते थे, ये सब लालू-राबड़ी के राज में था.


केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि, राहुल बाबा ने बिहार में आकर छठ मइया का अपमान किया है. बिहार की जनता इसका बदला जरूर लेगी. उन्होंने कहा कि राहुल बाबा छठ मइया को आप और आपकी माता जी नहीं समझ पाएंगी. आपके कार्यकर्ताओं ने मोदी जी की माता जी को अपमानित किया और अब आपने छठ मइया का अपमान किया. ये बिहार है, 14 तारीख को जब डब्बे खुलेंगे तो दूर-दूर तक एनडीए होगा.


अमित शाह ने कहा कि 6 नवंबर को मतदान है, आप सभी को कमल और तीर के निशान पर बटन दबाना है. इसके बाद उन्होंने जनता से कहा कि आप ऐसा सोच कर बटन मत दबाना कि आपके वोट से कोई विधायक या मंत्री बनेगा बल्कि आपको यह सोचकर वोट देना है कि आपका वोट नीतीश जी और मोदी जी के नेतृत्व में बिहार को विकसित बनाने के लिए होगा. आपका एक एक वोट बिहार में जंगलराज को रोकने के लिए है.


शाह ने कहा कि कल राहुल बाबा ने मोदी जी को अपमानित करते-करते छठ मइया का अपमान किया. राहुल बाबा ने कहा कि छठ पूजा करने वाले नौटंकी करते हैं. फिर उन्होंने कहा कि राहुल बाबा छठ मइया को आप और आपकी माता जी नहीं समझ पाएंगी. आपके कार्यकर्ताओं ने मोदी जी की माता जी को अपमानित किया और अब आपने छठ मइया को अपमानित किया है. 


गृह मंत्री ने आगे कहा कि 1 करोड़ जीविका दीदियों के खातों में 10 हजार रुपए डाले गए हैं. मैं उन्हें बता दूं यहां से अब रुकने वाला नहीं, एनडीए सरकार अब आपको 2 लाख तक का लोन लेने का काम करने जा रही है. बिहार के युवाओं को प्रति महीना बेरोजगारी भत्ता के रूप में 1 हजार रुपए मिल रहा है. वहीं, बुजुर्गों की पेंशन 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए किया गया है. जबकि, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाया गया है.

 

कांग्रेस और आरजेडी वालों ने तो राम मंदिर का विरोध किया है. प्रधानमंत्री मोदी जी ने तो अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनवाया है. अब हम माता सीता जी का भव्य मंदिर बनाने जा रहे हैं. इसके अलावा सीतामढ़ी से सीधे अयोध्या के लिए ट्रेन चलाने जा रहे हैं. आरजेडी और कांग्रेस वालों ने कभी भी भगवान राम और माता सीता का सम्मान नहीं किया.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp