ट्रैफिक उल्लंघन पर 1 करोड़ से ज्यादा की वसूली, 22000 चालान कटे
हर बूथ का होगा व्हाट्सएप ग्रुप, आदिवासी संगठन और एनजीओ पर भी नजर
लोकसभा कोर कमेटी की बैठक में शाह ने साफ कहा कि नेताओं और कार्यकर्ता का सिर्फ एक ही एजेंडा इस सीट पर चुनाव जीतने का होना चाहिए. संगठन को मजबूत करने के लिए सबको फिल्ड में उतरना ही होगा. पार्टी की ओर से दिये गये सभी टास्क को पूरा करना होगा. इसके तहत पार्टी की ओर से हर बूथ का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए और उसमें कम से कम 200 लोग जोड़े जाएं, ताकी कोई भी संदेश एक बार में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी नेताओं की एक्टिवटी बढ़ाने का निर्देश दिया गया. सिंहभूम इलाके में कई आदिवासी संगठन और एनजीओ एक्टिव हैं. शाह ने निर्देश दिया कि इन सभी संगठनों से जुड़े लोगों के बीच पहुंचे और उनके बीच भाजपा की उपलब्धियों, योजनाओं और एजेंडे को मजबूती के साथ रखें.हेमंत सरकार के विवादित फैसलों पर फोकस
अमित शाह ने निर्देश दिया कि कार्यकर्ता हेमंत सरकार की उन नीतियों और फैसलों पर ज्यादा फोकस करें जो विवादों के घेरे में हैं. इनमें 1932 का खतियान आधारित स्थानीय नीति, हाईकोर्ट से रद्द हुई नियोजन नीति जैसे कई मुद्दे हैं. जनता के बीच जाकर बताएं कि सिंहभूम में 1964 में बंदोबस्ती हुई, ऐसे में 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति यहां के साथ बड़ा मजाक है. सिंहभूम खनन क्षेत्र में आता है. इसलिए शाह ने वहां डीएमएफटी फंड के मुद्दे को भुनाने का निर्देश नेताओं को दिया. जनता को यह बताने को कहा कि कैसे खनन के फंड का दुरुपयोग हो रहा है, और डीएमएफटी के पैसे से विस्थापितों के विकास के बजाए मनमाने तरीके से दूसरी योजनाओं काम हो रहा है. इसे भी पढ़ें- सालखन">https://lagatar.in/salkhan-should-go-to-odisha-and-do-politics-tribals-and-jains-have-been-worshiping-together-in-parasnath-for-centuries-minister-jagarnath-mahato/">सालखनओड़िशा जाकर राजनीति करें, पारसनाथ में आदिवासी व जैनी सदियों से मिलजुलकर पूजा करते आए हैं : मंत्री जगरनाथ महतो

Leave a Comment