Ranchi: इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग राष्ट्रीय कमेटी की झारखंड राज्य के प्रति उदासीन एवं निष्क्रिय रवैया के कारण पार्टी के झारखंड प्रदेश कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रदेश प्रवक्ता मो शहाबुद्दीन ने अपने पद एवं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. शहाबुद्दीन ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्व. सैयद अमजद अली के हाथों से अगस्त 2013 में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी और झारखंड राज्य में पार्टी के प्रचार प्रसार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने कहा कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग राष्ट्रीय कमेटी की नीति झारखंड राज्य के प्रति उदासीन है. झारखंड राज्य में होने वाले 2024 के विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की राष्ट्रीय कमेटी ने बिना झारखंड प्रदेश कमेटी की सहमति के बिना झारखंड राज्य में चुनाव न लड़़ने का फैसला लिया जो वर्तमान प्रदेश कमेटी के कार्य,मेहनत एवं नेतृत्व पर पानी फेरने के बराबर है. जिसका खामियाजा राष्ट्रीय कमेटी को भविष्य में भुगतना पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे, भव्य स्वागत, पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन किये, तेलंगाना रवाना होंगे
Leave a Reply