Lagatar desk : बिग बॉस 19 से बाहर आने के बाद से ही शहबाज बादेशा लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. शो से बाहर निकलते ही उन्होंने घर के सदस्यों के बारे में कई खुलासे किए थे. अब वे अपनी नॉर्मल लाइफ में लौटते हुए अक्सर परिवार और दोस्तों के साथ स्पॉट किए जा रहे हैं.हाल ही में शहबाज को उनकी गर्लफ्रेंड और बहन शहनाज गिल के साथ देखा गया, जहां तीनों ने मीडिया के सामने जमकर पोज दिए.
फिनाले नज़दीक, घर में बढ़ा मुकाबला
वहीं दूसरी ओर, बिग बॉस 19 के फिनाले में अब सिर्फ कुछ ही घंटे बाकी हैं. टॉप 5 फाइनलिस्ट गौरव खन्ना, प्रणीत मोरे, अमाल मलिक, फरहाना और तान्या मित्तल -ट्रॉफी जीतने के लिए अपना बेस्ट गेम खेल रहे हैं.
गर्लफ्रेंड के साथ डिनर डेट पर दिखे शहबाज
शहबाज हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डिनर डेट पर पहुंचे. इस दौरान उनकी मुलाकात उनके पुराने दोस्त मृदुल तिवारी से भी हो गई.मीडिया ने जैसे ही उन्हें देखा, शहबाज ने मज़ेदार अंदाज़ में कैमरों के लिए पोज दिए.बहन शहनाज गिल भी उनके साथ थीं, और दोनों भाई-बहन की जोड़ी ने मिलकर माहौल को खूब एंजॉय किया. शहनाज भी अपनी होने वाली भाभी संग काफी खुश नज़र आईं.
शहनाज के लुक ने जीता फैंस का दिल
शहनाज गिल बर्गंडी आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि शहबाज व्हाइट लुक में दिखाई दिए.उनकी ये तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे. कई यूज़र्स कमेंट कर रहे हैं कि उन्हें पुरानी, मुस्कुराती हुई शहनाज वापस देखने को मिल रही हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment