Lagatar Desk : भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान में खलबली मच गयी है. सैन्य कार्रवाई से तिलमिलाए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार देर रात देश को संबोधित करते हुए भारत को खुलेआम धमकी दी. उन्होंने कहा कि भारत को हर खून की बूंद का हिसाब देना होगा. अपने आक्रामक भाषण में उन्होंने भारत पर निशाना साधते हुए बदले की बात कही और दावा किया कि पाकिस्तानी सेना ने भारत को मुंहतोड़ जवाब दे दिया है. https://twitter.com/AHindinews/status/1920164350091743236
शहबाज शरीफ ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना द्वारा आतंकी ठिकानों को निशाना बनाये जाने को भारी भूल करार दिया और कहा कि भारत ने जो गलती की है, उसकी उसे भारी कीमत चुकानी होगी. शरीफ ने कहा कि हम हर एक बूंद खून का बदला लेंगे और अपने देश की रक्षा के लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगे. उन्होंने दावा किया कि भारत की एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान के 26 नागरिकों की मौत हुई है, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. जबकि 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं. अपने भाषण में शरीफ ने पाक सेना की प्रशंसा करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने कुछ ही घंटों में दुश्मन को करारा जवाब दे दिया. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने अंत में यह भी चेतावनी दी कि हम उकसावे का करारा जवाब देने के लिए हर वक्त तैयार हैं. हमारी सेनाएं चौबीसों घंटे मुस्तैद हैं. बता दें कि शहबाज शरीफ ने संसद में दिये एक पूर्व बयान में भी यह स्वीकार किया था कि भारत ने 80 फाइटर जेट्स के साथ पाकिस्तान में कई ठिकानों को निशाना बनाया. शरीफ ने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने पहले ही भारत को सहयोग की पेशकश की थी और साफ किया था कि पहलगाम आतंकी हमले से उनका कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा था कि हमने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थिति स्पष्ट की, लेकिन भारत ने बात करने की बजाय हमला करने का रास्ता चुना.

ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए शहबाज की धमकी, खून की एक-एक बूंद का लेंगे बदला
