Lagatar desk : शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘ओ रोमियो’ रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.इसी बीच मेकर्स ने फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया है, जिसने फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है.
रोमांस और एक्शन का जबरदस्त मेल
‘ओ रोमियो’ के ट्रेलर में रोमांस, एक्शन और इंटेंस ड्रामा का बेहतरीन तालमेल देखने को मिलता है. शाहिद कपूर का अंदाज़ देखकर फैंस को उनकी सुपरहिट फिल्म ‘कबीर सिंह’ की याद आना लाज़मी है. ट्रेलर में शाहिद का गुस्सैल और रॉ अवतार खासा प्रभावशाली नजर आता है.
एक सीन में शाहिद, माधुरी दीक्षित के मशहूर गाने ‘धक-धक’ पर गुंडों की जमकर पिटाई करते दिखते हैं. वहीं, दिशा पाटनी के साथ उनका एक धमाकेदार आइटम नंबर भी ट्रेलर का खास आकर्षण है.
ट्रेलर में इन सितारों की भी झलक
ट्रेलर में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी के अलावा तमन्ना भाटिया, विक्रांत मैसी, नाना पाटेकर, अविनाश तिवारी और फरीदा जलाल की झलक भी देखने को मिलती है, जिससे साफ है कि फिल्म में मजबूत स्टारकास्ट और दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी.
फिल्म को लेकर शाहिद कपूर का पोस्ट
शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘ओ रोमियो’ का ट्रेलर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा -उस्तरे से पंगा नहीं लेने का, शरीर से आत्मा काट के ले जाता है.उनके इस पोस्ट पर फैंस ने फायर और लाल दिल वाले इमोजी के साथ जबरदस्त रिएक्शन दिए हैं.
कब रिलीज होगी ‘ओ रोमियो’
साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है.फिल्म में शाहिद कपूर के साथ तृप्ति डिमरी, दिशा पाटनी, नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी, तमन्ना भाटिया, फरीदा जलाल और अविनाश तिवारी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.‘ओ रोमियो’ वैलेंटाइन वीक के दौरान 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment