Search

‘ओ बेटा जी’ गाने पर धमाकेदार डांस किया शहनाज गिल ने

LagatarDesk: बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट और पंजाबी सिंगर शहनाज गिल इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. कभी शहनाज का लुक तो कभी उनके डायलॉग चर्चा का विषय बनता जा रहा है. अब शहनाज का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शहनाज गिल की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. इसे भी पढ़ें: दल">https://lagatar.in/party-change-case-babulal-asks-for-time-to-file-reply-on-assembly-counter-tomorrow-to-be-heard-again/17438/">दल

बदल मामला : बाबूलाल ने विधानसभा के काउंटर पर जवाब दाखिल करने का मांगा समय, कल फिर होगी सुनवाई कुछ दिन पहले शहनाज का डायलॉग `त्वाडा कुत्ता टॉमी, साड्डा कुत्ता कुत्ता` सोशल मीडिया पर काफी फेमस हुआ है. इसकी सक्सेस देख शहनाज गिल काफी हैरान हैं. इस डायलॉग को आम लोग ही नहीं बल्कि टीवी से लेकर बॉलीवुड के सेलेब्स ने भी खूब पसंद किया है. सभी इस ऑडियो पर वीडियोज भी बना रहे हैं. हाल ही में इंटरनेट पर पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज का गाना `ओ बेटा जी, ओ बाबू जी` वायरल हुआ है. इस गाने पर शहनाज गिल ने जबरदस्त डांस किया है. [caption id="attachment_17490" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/shehn.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> शहनाज गिल की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है[/caption]

लोग खूब लाइक कर रहे हैं शहनाज का डांस वीडियो

शहनाज गिल ने बॉलीवुड गाने `ओ बेटा जी` पर काफी अच्छी परफॉर्मेंस दी है. इसे देखकर फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं. साथ ही शहनाज ने गाने पर डांस के साथ बहुत अच्छे खूबसूरत एक्सप्रेशन्स दिये हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो शहनाज गिल हाल ही में टोनी कक्कड़ के गाने ‘शोना शोना’ में सिद्धार्थ शुक्ला के नजर आयी थी. दोनों की जोड़ी और गाने को लोगों ने खूब पसंद भी किया था. और इस गाने को दर्शकों का खूब प्यार मिला है. इसे भी पढ़ें: करीना">https://lagatar.in/jahnavi-was-seen-dancing-on-kareenas-song/17472/">करीना

के गाने पर पांव थिरकाती नजर आयी जाह्नवी

फिल्म अलबेला का गाना है ओ बेटा जी

यह गाना साल 1951 में आयी फिल्म `अलबेला` का गाना है. हाल ही में इस गाने फिल्म `लूडो` में यूज किया गया था. फिल्म में देखने के बाद यह गाना सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है. देखते ही देखते यह गाना यूट्यूब पर टॉप ट्रेंड और सर्च में आ गया. इसी के साथ शहनाज गिल भी ट्विटर पर काफी ट्रेंड भी कर रही हैं. इसे भी पढ़ें: जानिए">https://lagatar.in/know-how-to-overtake-jamtara-deoghar-became-the-home-of-cyber-criminals/17443/">जानिए

कैसे जामताड़ा को पीछे छोड़ देवघर बना साइबर अपराधियों का ठिकाना [caption id="attachment_17491" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/o.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> यह गाना 1951 में आयी फिल्म `अलबेला` का है, इसे फिल्म लूडो में भी यूज किया गया है[/caption]  
Follow us on WhatsApp