Search

शाहरुख खान के 30 साल पूरे, फिल्म पठान से फर्स्ट लुक रिवील, रिलीज डेट भी आयी सामने

LagatarDesk :   बॉलीवुड इंडस्ट्री में किंग खान (शाहरुख खान) के 30 साल पूरे हो गये हैं. इस खास पर एक्टर ने अपने फैंस को खास तोहफा दिया है. फिल्म पठान से शाहरुख खान का फर्स्ट लुक आउट हो गया है. साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गयी है. पोस्टर में एक्टर लंबे बूट्स, शर्ट-पैंट और हाथ में लंबी गन पकड़े खड़े हैं. उनके चेहरे और होठों पर खून लगा हुआ है. (पढ़े, गर्भपात">https://lagatar.in/us-supreme-court-decision-on-abortion-did-not-go-down-well-with-americans-joe-biden-obama-kamala-harris-angry-america-will-go-back-150-years/">गर्भपात

पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला अमेरिकियों को रास नहीं आया, जो बाइडेन, ओबामा, कमला हैरिस नाराज, अमेरिका 150 साल पीछे चला जायेगा)

शाहरुख ने ट्विटर पर शेयर किया पोस्टर

शाहरुख खान ट्विटर पर पठान फिल्म से अपना मोशन पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर शेयर कर कैप्शन लिखा कि `30 साल....आपका प्यार और मुस्कान अनंत है. चलिए अब `पठान` की बात करते हैं. यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी.

सिद्धार्थ आनंद ने पठान को किया है डायरेक्ट

पठान फिल्म को डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने बनाया है. इससे पहले उन्होंने ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म वॉर को बनाया था. शाहरुख खान के साथ पठान में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आयेंगे. यश राज फिल्म्स के बैनर तले इस फिल्म को बनाया गया है. पठान 25 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी. इसे हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में देखा जा सकेगा. इसे भी पढ़े : रांची">https://lagatar.in/649-people-lost-their-lives-485-were-injured-in-road-accidents-in-ranchi-from-january-2021-to-april-2022/">रांची

में जनवरी 2021 से अप्रैल 2022 तक सड़क दुर्घटना में 649 लोगों ने गवायी जान, 485 लोग हुए घायल

भारतीय सिनेमा के इतिहास के लिए है सिनेमैटिक मोमेंट

शाहरुख खान के इस खास दिन के खूबसूरत सेलिब्रेशन के बारे में बताते हुए निर्देशक सिद्धार्थ आनंद कहते हैं कि शाहरुख खान के 30 साल भारतीय सिनेमा के इतिहास में अपने आप में एक सिनेमैटिक मोमेंट है. हम उनके लाखों फैंस के साथ इसे ग्लोबली सेलिब्रेट करना चाहते थे. आज शाहरुख खान का दिन है और हमें इसके बारे में दुनिया को बताने की जरूरत है. यह टीम पठान का शाहरुख को अनगिनत यादों और मुस्कुराहटों के लिए थैंक यू कहने का तरीका है जो सिनेमा में अपनी अविश्वसनीय यात्रा के दौरान उन्होंने हम सभी को दिया है. इसे भी पढ़े : माओवादी">https://lagatar.in/maoist-commander-surrenders-with-german-weapon-hk-33/">माओवादी

कमांडर ने जर्मन हथियार एचके-33 के साथ किया सरेंडर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp