Search

NCB की SIT के सामने पेश नहीं हुए शाहरुख के शहजादे, दोबारा समन

Lagatar Desk: मुंबई क्रूज ड्रग्स केस की जांच के लिए मुंबई पहुंची एनसीबी की विशेष जांच टीम (SIT) ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को तलब किया. हल्का बुखार होने की वजह से आर्यन खान एनसीबी की एसआईटी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए. एएनआई ने एनसीबी के हवाले से यह जानकारी दी है. आर्यन संभवत: सोमवार को एनसीबी की विशेष जांच टीम के सामने उपस्थित होंगे. इसके लिए उन्हें फिर से समन भेजा गया है. इसे भी पढ़ें- राइटर्स">https://lagatar.in/writers-association-president-jawaharlal-bankira-and-general-secretary-krishna-devgam/">राइटर्स

एसोसिएशन के अध्यक्ष जवाहरलाल बांकिरा व महासचिव बने कृष्णा देवगम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp