Search

जन्मदिन विशेष : शक्ति कपूर ने विलेन के रोल के लिए बदल दिया था अपना नाम, 'कुर्बानी' के बाद बॉलीवुड में मिली पहचान

LagatarDesk :    हिंदी सिनेमा में विलेन का किरदार निभाने वाले शक्ति कपूर का आज 69वां जन्मदिन मना रहे हैं. अभिनेता का जन्म 3 सितंबर 1952 को दिल्ली के पंजाबी परिवार में हुआ था. उन्होंने 600 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. आपको बता दें कि दर्शकों ने शक्ति कपूर के विलेन रोल को सबसे ज्यादा पसंद किया. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में करीब 80 से ज्यादा फिल्मों में रेप सीन किये है. शक्ति कपूर ने कई फिल्मों में कॉमेडी रोल भी निभाया है.

ऐसे बने सुनील सिकंदरलाल कपूर से शक्ति कपूर

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/MV5BNmVjYjI3MGQtOWFhYy00OGI5LWFlZGEtMjk5NDViN2UxNzk3XkEyXkFqcGdeQXVyODE5NzE3OTE@._V1_FMjpg_UX1000_-1000x1464.jpg"

alt="" width="1000" height="1464" /> आपको शायद ही शक्ति कपूर का असली नाम पता होगा. बता दें कि उनका नाम शक्ति कपूर नहीं बल्कि सुनील सिकंदरलाल कपूर है. सुनील दत्त ने शक्ति कपूर को फिल्म `रॉकी` के लिए बतौर विलेन फाइनल किया था. लेकिन सुनील दत्त को उनका नाम बतौर विलेन सही नहीं लग रहा था. इसके बाद सुनील दत्त ने ही उनका नाम बदलकर शक्ति कपूर कर दिया था.

ऐसे हुआ था पुणे में एफटीआईआई में एडमिशन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/cafe_5d23884e-5263-11e7-88ef-5a5d74cf2589-630x354.jpg"

alt="" width="630" height="354" /> शक्ति कपूर ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ी मल कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की है. शक्ति कपूर अपनी ट्रैवल एजेंसी खोलना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने छह महीने तक ट्रेनिंग भी ली. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. शक्ति को अभिनय में कोई दिलचस्पी नहीं थी. लेकिन उनके कॉलेज के दोस्तों ने उनका एफटीआईआई में फॉर्म भर दिया था. उनके सारे दोस्तों का सेलेक्शन नहीं हुआ. लेकिन उन्हें चुन लिया गया. फिर उन्होंने पुणे में एफटीआईआई से दो साल का डिप्लोमा कोर्स किया.

`खेल खिलाड़ी का` से बॉलीवुड में रखा कदम

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/Khel_Khilari_Ka-1-600x400.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> शक्ति कपूर के करियर की बात करें तो उन्होंने 1977 में फिल्म `खेल खिलाड़ी का` से की थी. इसमें उनके साथ हेमा मालिनी और धर्मेंद्र लीड रोल में थे. इसके बाद शक्ति कपूर ने `कुर्बानी` और `रॉकी` फिल्म में काम किया. फिल्म `कुर्बानी` से शक्ति को बॉलीवुड में पहचान मिली. `कुर्बानी` और `रॉकी` दोनों फिल्मों में शक्ति कपूर ने विलेन का किरदार निभाया था, जो दर्शकों को काफी पसंद आया.

राजा बाबू फिल्म के लिए मिला था बेस्ट कॉमेडियन का अवार्ड

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/hqdefault-8-480x360.jpg"

alt="" width="480" height="360" /> शक्ति कपूर ने निगेटिव के साथ कई फिल्मों में कॉमेडियन किरदार भी निभाये. जिसमें राजा बाबू सबसे मशहूर थी. इस फिल्म के लिए शक्ति कपूर को बेस्ट कॉमेडियन का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था. शक्ति ने सबसे ज्यादा दिवंगत अभिनेता कादर खान के साथ काम किया है. कादर खान और उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp