NewDelhi : शंभू और खनौरी सीमाओं से प्रदर्शनकारी किसानों को हटाये जाने और उन्हें हिरासत में लिये जाने पर कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी और भाजपा पर हल्ला बोला है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद प्रमोद तिवारी ने आज गुरुवार को आप और भाजपा की मिलीभगत होने और किसान विरोधी होने का आरोप लगाया है.
VIDEO | Shambhu Border: Bulldozers being used to remove temporary shelters used by protesting farmers.#ShambhuBorder #FarmersProtests
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/wtbnM7LpOd
— Press Trust of India (@PTI_News) March 20, 2025
VIDEO | Khanauri border: Cranes and recovery vans are clearing out the belongings of the farmers who were protesting.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/cfCr4AVyo1
— Press Trust of India (@PTI_News) March 20, 2025
ऐसा प्रतीत होता है कि दो किसान विरोधी पार्टियों ने देश के अन्नदाता के विरोध में अब साँठगाँठ कर ली है !
पहले किसानों को पंजाब सरकार ने बातचीत के लिए बुलाया, फ़िर उनको जबरन धरना स्थल से हटाया।
पंजाब पुलिस द्वारा वरिष्ठ किसान नेता श्री जगजीत सिंह डल्लेवाल और श्री सरवन सिंह… pic.twitter.com/iHZsoVuiny
— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 20, 2025
कई घंटे तक पंजाब पुलिस का ऑपरेशन चला
जान लें कि 13 महीने से बंद हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर को कल रात खोलना शुरू किया गया. यहां सआंदोलन कर रहे किसानों को हटाया दिया गया है. पंजाब में बुलडोजर से किसानों के बनाये शेड भी तोड़ डाले गये. किसान नेता सरवण पंधेर और जगजीत डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया. उसके बाद पंजाब पुलिस ने शंभू और खनौरी बार्डर खाली करा दिया. शंभू और खनौरी बार्डर पर कई घंटे तक पंजाब पुलिस का ऑपरेशन चला.
दो किसान विरोधी पार्टियों ने अन्नदाता के विरोध में अब सांठगांठ कर ली है
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि दो किसान विरोधी पार्टियों ने देश के अन्नदाता के विरोध में अब सांठगांठ कर ली है. पहले किसानों को पंजाब सरकार ने बातचीत के लिए बुलाया, फ़िर उनको जबरन धरना स्थल से हटाया. पंजाब पुलिस द्वारा वरिष्ठ किसान नेता श्री जगजीत सिंह डल्लेवाल और श्री सरवन सिंह पंधेर की जबरन हिरासत में लिये जाने की जितनी निंदा की जाए कम है.
दोनों पार्टियों ने देश के हमारे अन्नदाता से विश्वासघात किया है
खड़गे ने लिखा कि सत्ता के अहंकार में चूर भाजपा-आप दोनों ही किसानों की अपराधी रहीं हैं. मोदी जी का किसानों से किया गया MSP का वादा हो, या आम आदमी पार्टी का दिल्ली में तीन काले क़ानून को फुर्ती से लागू करना हो, इन दोनों पार्टियों ने देश के हमारे अन्नदाता से विश्वासघात किया है. देश के 62 करोड़ किसान, इन किसान-विरोधी पार्टियों को कभी माफ़ नहीं करेंगे.
अमित शाह और पंजाब के मुख्यमंत्री मान के बीच एक साजिश चल रही है : तिवारी
प्रमोद तिवारी ने आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बीच एक साजिश चल रही है. घटनाक्रम को लेकर कहा कि पिछली रात जब किसान गहरी नींद में थे, 3000-4000 सशस्त्र पुलिसकर्मियों ने बल प्रयोग करते हुए उन्हें हरिया -पंजाब शंभू सीमा से हटा दिया. बुलडोजर का इस्तेमाल किया गया. कहा कि भूख हड़ताल पर बैठे बुजुर्ग डल्लेवाल को भी नहीं बख्शा.
भाजपा-आप का दमनकारी चेहरा सामने आया
प्रमोद तिवारी ने कहा, भगवंत मान किसानों को सीएम हाउस से बाहर निकालते हैं. इस क्रम में गृह मंत्री अमित शाह से मिलते हैं. दोनों के बीच साजिश रची जाती है. इसका परिणाम कल रात देखने को मिला. भाजपा-आप का दमनकारी चेहरा सामने आया. दोनों किसान विरोधी हैं. कांग्रेस सांसद ने कहा केंद्रीय मंत्रियों की किसानों के साथ चार-पांच वर्षों से बातचीत चल रही है. लेकिन क्या हुआ. एमएसपी का क्या हुआ? तंज कसा कि दो किसान विरोधी पार्टियों के बीच स्वाभाविक गठबंधन हो गया है.
सतनाम सिंह पन्नू ने मोदी सरकार और पंजाब सरकार की निंदा की
इधर किसान मजदूर संघर्ष समिति के सतनाम सिंह पन्नू ने शंभू और खन्नौर सीमाओं से किसानों को हटाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार और पंजाब की मान सरकार दोनों की निंदा की है. एक वीडियो जारी कर पन्नू ने कहा, वे किसानों पर अत्याचारों के खिलाफ हरियाणा और पंजाब में उपायुक्त कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे. कहा कि भगवंत मान सरकार और मोदी सरकार को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी.
हरियाणा-पंजाब शंभू सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है
जान लें कि आज, हरियाणा-पंजाब शंभू सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. हरियाणा पुलिस ने सीमा पर खड़े कंक्रीट के बैरिकेड्सहटा दिये हैं. पुलिस अधिकारियों ने हरियाणा-पंजाब शंभू सीमा पर बुलडोजर का इस्तेमाल कंक्रीट के बैरिकेड्स हटाने के लिए किया. शिरोमणि अकाली दल की प्रतिक्रिया सामने आयी है
शिरोमणि अकाली दल ने किसानों की रिहाई की मांग की
.शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के पूर्व प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने शंभू सीमा पर प्रदर्शनकारी किसानों की गिरफ्तारी पर पंजाब में भगवंत मान सरकार पर निशाना साधा है. उनकी किसानों की रिहाई की मांग करते हुए पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार पर फसलों पर एमएसपी का वादा करने के बावजूद किसानों की मांगों को अनदेखा करने का आरोप लगाया.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3