Search

शर्म है रांची की ऐसी बेशर्म ट्रैफिक पुलिस पर, आरोपी एएसआई पर कार्रवाई हो :  झारखंड यात्री संघ

Ranchi : किशोरगंज चौक पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा हेलमेट के लिए एक युवक की पिटाई की घटना पर झारखंड यात्री संघ ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है. झारखंड यात्री संघ के अध्यक्ष प्रेम मित्तल ने कहा कि रांची की ट्रैफिक पुलिस आम व मध्यवर्गीय लोगों पर अपनी मर्दानगी का प्रदर्शन करती हैं. अगर ट्रैफिक पुलिस में मर्दानगी है तो ऑटो वालों को क्यों नहीं नियंत्रित करती? क्यों नहीं ऑटो वालों को निर्धारित भाड़ा का चार्ट लगवाती? बस ऑटो के ओवरलोड पर क्यों नहीं कार्रवाई करती?  एक भी टेंपो या बस को देखते ही इनके सारे शौर्य क्यों हवा हो जाता है ? शर्म है रांची की ऐसी बेशर्म ट्रैफिक पुलिस पर. झारखंड यात्री संघ मांग करती है कि किशोरगंज ट्रैफिक पुलिस के आरोपी एएसआई पर आपराधिक मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाए और ट्रैफिक पुलिस को बाइक वालों के हेलमेट के अलावा ऑटो-टेंपो में भाड़ा तालिका लगवाने का कार्य भी करवाया जाए.

ऑटो-टेंपो में भाड़ा तालिका लगवाने का कार्य करवाया जाए

मित्तल ने कहा कि रांची की ट्रैफिक पुलिस का बेशर्म ड्रामा हर चौक चौराहे पर खुलेआम कभी भी देखा जा सकता है. बराबर देखने में आता है कि हेलमेट के लिए ट्रैफिक नियंत्रण छोड़कर बाइक के पीछे सभी आरक्षी एक साथ इस प्रकार घात लगाकर हमला करते हैं और घेराबंदी करते हैं जैसे कि वह कितना बड़ा अपराधी है. उसके साथ बदसलूकी और दुर्व्यवहार की घटनाएं भी आम हैं. बड़े पुलिस अधिकारियों को भी इसकी जानकारी है. लेकिन लगता है कि उन्होंने उनको कोई टारगेट दिया हुआ है. इसे भी पढ़ें – मानवाधिकार">https://lagatar.in/russia-suspended-from-human-rights-council-93-votes-in-support-of-the-resolution-india-made-distance/">मानवाधिकार

परिषद से रूस सस्पेंड, प्रस्ताव के समर्थन में पड़े 93 वोट, भारत ने बनायी दूरी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp