Lagatar Desk : बड़े-बड़े मॉल्स आए दिन चेंजिंग रूम की रिकॉडिंग को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. जिसके बाद चेजिंग रूम में कैमरा है या नहीं, इसपर चेकिंग अभियान भी चला. लड़कियों व महिलाओं को हिडन कैमरा चेक करने के तरीके भी सिखाए गये. लेकिन जब कैमरा सामने लगा हो और वीडियो वायरल हो रहे हों तो क्या कहा जाए.
गुजरात के पायल मैटरनिटी होम के सीसीटीवी कैमरे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.जिसमें महिलाओं के चेकअप,अल्ट्रासाउंड से लेकर इंजेक्शन लगाने तक के सैकड़ों वीडियो वायरल हैं. इतना ही नहीं इसे इंस्टाग्राम पर ग्रुप बनाकर बकायदा बेचा भी जा रहा है. साथ ही कई वीडियो यूट्यूब पर भी अपलोड किए गये हैं.
अपलोड वीडियो में नर्स द्वारा महिला मरीज को इंजेक्शन लगाने से लेकर, लेबर रूम तक के वीडियो हैं. जिसे सोचकर अंदाजा लगाया जा सकता है, कि जिसने भी इसे किया है, वो किस घिनौनी सोच का होगा. अब ये मामला अहमदाबाद साइबर अपराध पुलिस के संज्ञान में आया है. जिसपर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.
सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कुछ आंकड़े भी पायल मैटरनिटी होम के वायरल हो रहे हैं. जो इस प्रकार हैं. हालांकि लगातार मीडिया इन आंकड़ों की पुष्टी नहीं करता है. लेकिन ये आंकड़े तेजी से वायरल हो रहे हैं.
एक्स पर बताए गये आंकड़ों में कहा गया है, गायनिक के 2100+ वीडियोज, अल्ट्रासाउंड के 1100+ वीडियो, सर्जरी के 120+ वीडियोज़, बच्चे के जन्म के 50+ वीडियोज़, रेक्टल एक्ज़ामिनेशन के 110+ वीडियोज़, ब्रेस्ट एक्सामिनेशन के 20+ वीडियोज़ समेत अन्य कई सारी कैटेगरी के वीडियोज़ टेलीग्राम पर डाले गए हैं.
टेलीग्राम वीडियो डाउनलोड करने का चार्ज आठ से दस हजार तक रखा गया है. वीडियो को डाउनलोड करने के लिए सब्सक्रिप्शन के साथ मेम्बरशिप भी रखी गई है. वहीं पांच लाख से ज़्यादा लोगो ने वीडियो देखा भी है.
वहीं राजकोट साइबर क्राइम पुलिस ने भी मामला दर्ज किया है. अस्पताल के डॉक्टर, नर्स से लेकर सभी स्टाफ से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि सभी वीडियो की जांच की जा रही है. वहीं राजकोट पुलिस का कहना है कि साइबर अपराध आईटी अधिनियम की धारा 66ई, 67 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. लेकिन उससे पहले वीडियो किसने और क्यों बेचे और सोशल मीडिया पर अपलोड किए, इसकी जांच की जा रही है.
दूसरी ओर अस्पताल प्रबंधन ने अपनी सफाई में कहा है कि सीसीटीवी सर्वर को हैक कर लिया गया था. जिससे इसे तरह का मामला सामने आया है. साथ ही कहा कि पुलिस की जांच में अस्पता की ओर से हर तरह को सहयोग किया जाएगा. जिससे मामला साफ हो सके.
इसे भी पढ़ें – मौसम विभाग का अलर्ट, 19 और 20 को झारखंड के कई जिलों बारिश के आसार