Search

शर्मनाक : बोकारो में महिला को निर्वस्त्र कर बेरहमी से मारा, मामला दर्ज

Bokaro: बोकारो के माराफारी थाना क्षेत्र में एक महिला को निर्वस्त्र कर पिटाई करने का मामला सामने आया है. महिला को पेड़ से बांधकर पिटाई करने का मामला दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस ने रविवार को मामला दर्ज किया

घटना शुक्रवार की घोइंचाटोला की रात साढ़े आठ बजे की है. पुलिस ने रविवार को मामला दर्ज किया. पीड़िता का आरोप है की घटना की रात पुलिस उसे अपने साथ थाने ले गई और मामले को रफा-दफा करने का दबाव बनाया. पीड़िता को रात 2 बजे थाने से घर भेज दिया गया. पीड़िता ने बताया कि शुक्रवार को रात में मुनिया देवी, जगतपाल उरांव, तारा पन्ना, राम मोहन उरांव और जयंती खलको उसके घर का दरवाजा खुलवाकर उसे घसीटते हुए ले गये और  उसे निर्वस्त्र कर दिया. पीड़िता को सामुदायिक भवन के पास स्थित एक पेड़ में रस्सी से बांध दिया. स्थानीय लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उनलोगों की भी पिटाई कर दी. आरोपी के पति को भी पेड़ से बांध दिया. इसे भी पढ़ें- टाटा">https://lagatar.in/candidates-of-tata-steel-trade-apprentice-dont-forget-to-give-demo-test-between-31st-august-to-5th-september/">टाटा

स्टील ट्रेड अप्रेंटिस के अभ्यर्थी 31 अगस्त से 5 सितंबर के बीच डेमो टेस्ट देना ना भूलें
घटना की सूचना माराफारी पुलिस को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंचकर पीड़िता को थाने लाकर उसे ही माफी मांगने के लिए दबाव बनाती रही. स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया. पीड़िता के परिजनों ने इस मामले में इंसाफ की गुहार लगाई है. वहीं आरोपी जयंती खलखो ने अपने पति और पीड़िता के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करा दिया है. जयंती का आरोप है कि उसके पति और पीड़िता के अवैध संबंध हैं. इस वजह से पति बच्चों और उसका ध्यान नहीं रखते हैं. बता दें कि पीड़ित महिला का केस थाने में बाद में दर्ज किया गया है. जबकि आरोपी का थाने में पहले दर्ज किया गया. इस मामले में माराफारी थाना प्रभारी उज्जवल कुमार साह ने कुछ भी बोलने से इनकार किया. इसे भी पढ़ें- भारतीय">https://lagatar.in/bhartiya-jantantra-morcha-ashok-indira-nagar-binod-nand-nagar-rajesh-lal-bhatta-and-akhilesh-babudih-became-the-presidents-of-the-committee/">भारतीय

जनतंत्र मोर्चा : अशोक इंदिरा नगर, बिनोद नंद नगर, राजेश लाल भट्ठा और अखिलेश बाबूडीह समिति के बने अध्यक्ष
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp