कस्तूरबा नगर में 20 साल की लड़की का अवैध शराब बेचने वालों द्वारा गैंगरेप किया गया, उसे गंजा कर, चप्पल की माला पहना पूरे इलाक़े में मुँह काला करके घुमाया। मैं दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रही हूँ। सब अपराधी आदमी औरतों को अरेस्ट किया जाए और लड़की और उसके परिवार को सुरक्षा दी जाए। pic.twitter.com/4ExXufDaO3
">https://t.co/4ExXufDaO3">pic.twitter.com/4ExXufDaO3
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January">https://twitter.com/SwatiJaiHind/status/1486559307487272962?ref_src=twsrc%5Etfw">January
27, 2022
इसे भी पढ़ें : SC/ST">https://lagatar.in/supreme-court-refuses-to-interfere-with-the-norms-of-reservation-in-promotion-to-sc-st/">SC/STHave spoken to DCP Shahdara over barbaric assault on the 20 year old woman. Some arrests have been made & more will follow. I assure that these animals (men & women) will not be spared. Every kind of support will be provided to the survivor
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) January">https://twitter.com/GautamGambhir/status/1486647223999889412?ref_src=twsrc%5Etfw">January
27, 2022
को प्रमोशन में आरक्षण के मानकों में हस्तक्षेप करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 15 लोगों की पहचान की गयी है
अब खबर आयी है कि शहादरा पुलिस ने युवती के साथ बदसलूकी के आरोप में नौ आरोपियों को धर दबोचा है. 2 नाबालिगों की भी गिरफ्तारी हुई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 15 लोगों की पहचान की गयी है. पुलिस के अनुसार पांच टीमें लगातार छापा मार रही हैं. ताकि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके. जान लें कि पूर्वी दिल्ली के कस्तूरबा नगर में एक युवती का कथित तौर पर अपहरण किया गया और उसके साथ गैंगरेप किया गया. युवती के चेहरे पर कालिख पोतकर उसे जूते की माला पहनायी गयी. दिल्ली पुलिस ने बताया कि 20 वर्षीय युवती का कस्तूरबा नगर में उसकी मां के घर के पास रहने वाले आरोपी ने अपहरण कर लिया था. प्रारंभिक जांच से जानकारी सामने आयी कि आरोपी के परिवार का लड़का और पीड़िता दोस्त थे. दिल्ली पुलिस के अनुसार आरोपी परिवार के लड़के ने पिछले साल नवंबर में आत्महत्या कर ली थी. उसका परिवार अब पीड़िता को दोषी ठहरा रहा है. युवती से बदला लेने के लिए उन्होंने कथित तौर पर उसका अपहरण कर लिया, वे उसे सबक सिखाना चाहते थे. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, उसे उसके घर से अपहरण कर लिया गया था और शराब-नशीली दवाओं के अवैध व्यापार में शामिल लोगों द्वारा सामूहिक बलात्कार किया गया था. पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब उसका यौन उत्पीड़न किया जा रहा था, तब महिलाएं मौजूद थीं और पुरुषों को उकसा रही थीं. इसे भी पढ़ें : बंगाल">https://lagatar.in/tmc-is-planning-to-bring-a-censure-motion-against-bengal-governor-dhankhar-in-the-budget-session-of-parliament/">बंगालके राज्यपाल धनखड़ के खिलाफ संसद के बजट सत्र में निंदा प्रस्ताव लाने की सोच रही टीएमसी
पीड़िता के परिवार को पुलिस ने मुहैया कराई सुरक्षा
अधिकारियों ने खुलासा किया कि पुलिस हिरासत में बंद आरोपियों ने पूछताछ के क्रम में कहा कि उन्होंने पीड़िता को बदनाम करने के लिए यौन उत्पीड़न किया. पुलिस ने कहा कि इस घटना में अपहरण और सामूहिक बलात्कार सहित भारतीय दंड संहिता की बारह धाराएं जोड़ी गयी हैं. पीड़िता के परिवार ने पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई है. बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर और डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने घटना की निंदा की और कड़ी कार्रवाई की मांग की है. केजरीवाल ने कहा था, अपराधियों में इतना साहस कैसे आया? मैं केंद्रीय गृह मंत्री और उपराज्यपाल से पुलिस को सख्त कार्रवाई करने और कानून व्यवस्था की स्थिति पर ध्यान देने का निर्देश देने का अनुरोध करता हूं. दिल्लीवाले ऐसे जघन्य अपराध को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistan-10-soldiers-killed-in-terrorist-attack-in-balochistan-a-terrorist-pile/">पाकिस्तान: बलूचिस्तान में हुए आतंकी हमले में 10 जवानों के मारे जाने की खबर, एक आतंकवादी ढेर [wpse_comments_template]

Leave a Comment