नो कार अभियान" की शुरुआत की गई. इस अभियान के लिए नगर आयुक्त ने 15 दिन पहले ही लोगों से अपील की थी कि अभियान में हुए बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. जाहिर है नगर आयुक्त इस अपील में मेयर, डिप्टी मेयर सहित स्थानीय सांसद विधायक व सभी पार्षद शामिल थे. लेकिन इस अपील पर आए सिर्फ कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, नगर आयुक्त, 2 पार्षद अरुण झा और सुनील कुमार यादव सहित निगम कर्मियों में मुश्किल से 50 से 60 लोग. रांची">https://lagatar.in/weather-took-a-beating-in-jharkhand-cold-returned-due-to-heavy-rain/37220/">रांची
नगर निगम के कुल 53 पार्षदों में 51 पार्षद अभियान से गायब रहे. लगातार वेब पोर्टल के रिपोर्टर ने मेयर व डिप्टी मेयर से उनके इस अभियान में शामिल नहीं होने के कारण को लेकर फोन पर संपर्क भी किया. मेयर से बात नहीं हो पाई. वहीं डिप्टी मेयर ने बताया कि वे दिल्ली में हैं. इस कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/weather-took-a-beating-in-jharkhand-cold-returned-due-to-heavy-rain/37220/">झारखंड
में मौसम ने ली अंगड़ाई, झमाझम बारिश से ठंड लौट आई
बारिश ने डाली खलल
अभियान में पहुंचे कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने "शनिवार नो कार अभियान" का आगाज मोरहाबादी मैदान से किया. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंत्री बादल पत्रलेख, नगर आयुक्त और निगम के अधिकारियों के साथ झारखंड विधानसभा का चक्कर लगाते हुए मोरहाबादी मैदान पहुंचे. बता दें कि रांची के नगर आयुक्त की पहल पर शनिवार नो कार की शुरुआत हुई है. बारिश के कारण निर्धारित समय पर मोरहाबादी से इसकी शुरुआत नहीं हो सकी. नगर आयुक्त ने हर शनिवार को `शनिवार नो कार` के रूप में मनाने की अपील की है. नगर आयुक्त ने कहा है कि जरूरत हो तभी कार का प्रयोग करें, अन्यथा ज्यादा से ज्यादा साइकिल का उपयोग करें. निगम का उद्देश्य केवल इतना है कि रांची में शनिवार का दिन कम हॉर्न वाला हो. इससे बढ़ती ट्रैफिक समस्या से भी राहत मिलेगी। पर्यावरण प्रदूषण पर नियंत्रण के साथ-साथ सेहत के लिए भी ये फायदेमंद है.ShaniwarNoCar : गुब्बारे उड़ाकर हुई शुरुआत
शनिवार को अभियान की शुरुआत सुबह नौ बजे मोरहाबादी मैदान से होनी थी, लेकिन मौसम में अचानक से आए बदलाव और उसके बाद शुरू हुई बारिश के कारण कार्यक्रम 12 बजे करने के लिए निर्णय लिया गया. मंत्री ने गुब्बारे उड़ाकर अभियान की शुरुआत की. इसके बाद मंत्री के साथ नगर निगम व स्मार्ट सिटी की पूरी टीम मोरहाबादी से साइकिल चलाकर कचहरी स्थित नगर निगम कार्यालय तक गई. 15 दिन पहले नगर आयुक्त की इस अपील का असर और अच्छा दिखता अगर मौसम ने साथ दिया होता. मौसम का साथ नहीं मिलने के कारण अभियान में जन सहभागिता नहीं दिखी. निगमकर्मियों को मिलाकर मुश्किल से 50 से 60 लोग ही कार्यक्रम में शामिल हुए. जबकि नगर निगम की ओर से शहर के सभी सामाजिक संस्थाओं से लेकर कई संगठनों को कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता निगम से भेजा गया था.झारखंड चैंबर की रही सक्रिय सहभागिता
alt="" width="600" height="400" />रांची नगर निगम की मुहिम ‘शनिवार नो कार‘ में फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों ने शनिवार को सहभागिता देते हुए साइकिल से ही कार्यालय तक का सफर तय किया. इस दौरान चैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा, उपाध्यक्ष धीरज तनेजा, महासचिव राहुल मारू, कार्यकारिणी सदस्य अमित शर्मा, अमित किशोर एवं उप समिति चेयरमैन रोहित पोद्दार ने अपने घर से चैंबर भवन तक साइकिल की सवारी की और चैंबर भवन से घर तक फिर वापस गये. चैंबर सचिव राहुल मारू ने रांची नगर निगम के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि बदलते पर्यावरण, जाम की स्थिति और ध्वनि प्रदूषण से लोगों की खराब हो रही सेहत को देखकर निगम द्वारा चलाया गया अभियान सराहनीय है. चैंबर के आरएमसी उप समिति चेयरमैन अमित शर्मा ने कहा कि लोगों के बीच यह धारणा बनी हुई है कि साइकिल गरीबों की सवारी है. हमें इस मिथ्य को तोड़ना है. इसे भी पढ़ें : लांजी">https://lagatar.in/10-accused-of-lanji-naxalite-attack-arrested-three-policemen-were-martyred/37175/">लांजी
नक्सली हमले के 10 आरोपी गिरफ्तार, तीन पुलिसकर्मी हुए थे शहीद
Leave a Comment