Mumbai : शरद पवार ने भाजपा पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह भाजपा का समर्थन नहीं कर सकते. कहा कि वे अपनी प्रगतिशील राजनीति जारी रखेंगे. शरद पवार वाईबी चव्हाण केंद्र में NCP की युवा शाखा के कार्यकर्ताओं के बीच बोल रहे थे. बता दें कि यहीं पर अजित पवार और उनके समर्थक 15 विधायकों ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की. इस क्रम में उन्होंने पवार से यह सुनिश्चित करने को कहा कि पार्टी एकजुट रहनी चाहिए.
नेशनल">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
शरद पवार अपने भतीजे अजित पवार की बगावत से आहत हैं
इसी मुलाकात के कुछ घंटों बाद शरद पवार ने भाजपा पर हमला बोला. एक बार फिर उन्होंने भाजपा की विभाजनकारी राजनीति`को लेकर विरोध जताया. सूत्रों के अनुसार 82 वर्षीय शरद पवार अपने भतीजे अजित पवार की बगावत से आहत हैं. लेकिन वे इस पर खुल कर प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं. याद करें कि 2 जुलाई को अजित पवार अपने कई विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली भाजपा-शिवसेना सरकार में शामिल हो गये थे. वे उपमुख्यमंत्री बनाये गये. अजित पवार की अपने चाचा के खिलाफ बगावत से एनसीपी दो फाड़ हो गयी है. हालांकि बगावत करने वाले अजित पवार गुट ने सोमवार को शरद पवार से पार्टी को फिर से एकजुट करने पर विचार करने की गुजारिश की. खबर है कि इसी मुलाकात के बाद शरद पवार ने कहा कि वे अपना रास्ता पूरी तरह साफ कर चुके हैं.
अजित पवार , प्रफुल्ल पटेल राजग की बैठक में शामिल होंगे
अजित पवार और उनके समर्थक विधायक शरद पवार के साथ दो दिन में दूसरी बार मिले. इस बैठक में शामिल राज्यसभा सदस्य प्रफुल्ल पटेल ने जानकारी दी कि वह और अजित पवार मंगलवार को दिल्ली में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की बैठक में शामिल होंगे. साथ ही कहा कि शरद पवार के साथ हुई बैठक में हमने उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा कि राकांपा एकजुट रहे. जान लें कि यह मुलाकात राज्य विधानमंडल के मॉनसून सत्र की पूर्व संध्या पर हुई. प्रफुल्ल पटेल ने कहा, शरद पवार हमारे भगवान हैं. हमने आज उनका आशीर्वाद लेने के लिए यशवंतराव चव्हाण केंद्र में मुलाकात की. [wpse_comments_template]
Leave a Comment