Mumbai : एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि केंद्र में मोदी और राज्य में फडणवीस सरकार की जीत के पीछे आरएसएस का अहम रोल रहा है. शरद पवार कार्यकारिणी की बैठक में बोल रहे थे. कहा कि संघ के कर्मठ कार्यकर्ता अगर दिन रात मेहनत नहीं करते तो भाजपा के हक में नतीजे इतने अच्छे नहीं आते. उन्होंने चुनाव में महाविकास अघाड़ी की हार के लिए संघ को जिम्मेदार बताया. याद करें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 23 नवंबर को आया थे.
विस चुनाव में महाविकास अघाड़ी की बुरी हार हुई
छह माह पहले हुए लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने वाली महाविकास अघाड़ी की विधानसभा चुनाव बुरी हार हुई थी. रिजल्ट आने के लगभग डेढ़ माह बाद एनसीपी शरद गुट इसकी समीक्षा कर रहा है. एनसीपी शरद गुट के अध्यक्ष शरद पवार ने बुधवार को आयोजित बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की जमकर तारीफ की.
सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के बाद सियासी तापमान बढ़ा
उधर बीड जिले के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के बाद महाराष्ट्र का सियासी तापमान बढ़ गया है. संतोष देशमुख के परिजनों ने CM देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है. खबर है कि इस मामले में आरोपी गिरफ्तार कर लिये गये हैं. हालांकि एक आरोपी अभी भी फरार है. इस हत्याकांड में वाल्मिक कराड के खिलाफ रंगदारी का मामला दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
शरद पवार ने मुख्यमंत्री को फोन किया था
एक बात और कि सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से चार दिन पूर्व शरद पवार ने पवन चक्की मालिकों को मिल रही रंगदारी को लेकर धमकियां दिये जाने के मामले में मुख्यमंत्री को फोन किया था. खबर है कि शरद पवार से फोन पर बातचीत में बाद देवेंद्र फडणवीस ने आतंक खत्म करने का वादा किया. आरोप है कि वाल्मीक कराड ने पवनचक्की मालिक से दो करोड़ की रंगदारी मांगी थी.