Mumbai : मैं विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार नहीं हूं. यह बयान NCP चीफ शरद पवार का है. सोमवार को वे एनसीपी (NCP) की कैबिनेट बैठक में बोल रहे थे. पवार के इस बयान से विपक्षी खेमे में निराशा फैल गयी है. बता दें कि शरद पवार की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए कांग्रेस ने भी अपना समर्थन जताया था. कहा जा रहा है कि इस बार के राष्ट्रपति चुनाव के लिए शरद पवार का नाम खुद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सुझाया था.
इसे भी पढ़ें : राष्ट्रपति चुनाव : सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज जाएंगे दिल्ली !
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी की जा चुकी है
जान लें कि देश में राज्यसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी है. सत्ताधारी दल भाजपा के साथ ही विपक्षी दल भी अपने अपने हिसाब से राष्ट्रपति चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर चुके हैं. इस बात की अटकलें चल रही थी कि विपक्षी खेमे से राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले शरद पवार को प्रेसिडेंट पोस्ट का कैंडिडेट बनाया जा सकता है. हालांकि अब शरद पवार ने इन तमाम कयासों और अटकलों पर विराम लगा दिया है.
इसे भी पढ़ें : Supreme Court ने live in relation पर लगाई मुहर, केरल हाईकोर्ट का फैसला बदला, कहा, बच्चे को पैतृक संपत्ति से वंचित नहीं किया जा सकता
पवार को डीएमके, टीएमसी के अलावा शिवसेना का भी समर्थन
खबरों के अनुसार कांग्रेस, आम आदमी पार्टी,डीएमके, टीएमसी के अलावा शिवसेना ने पवार के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए अपनी रजामंदी जताई थी. जानकारी के अनुसार आप नेता संजय सिंह के अलावा कांग्रेस नेता मलिकार्जुन खड़गे ने भी पवार से मुलाकात की थी. बता दें कि आगामी 18 जुलाई को राष्ट्रपति का चुनाव होना है. यह भी जान लें कि 15 जून को तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है
इसे भी पढ़ें : 100 से ज्यादा शख्सियतों ने यूपी में बुलडोजर राज की निंदा की, इस्लाम संकट में है… के झांसे नहीं आयें मुसलमान
मुझे राजनीति से इतनी जल्दी रिटायर नहीं होना
यह कोई पहला मौका नहीं है जब शरद पवार ने खुद को राष्ट्रपति पद के चुनाव से अलग किया हो. शरद पवार कई सालों से राष्ट्रपति चुनाव में शामिल ना होने की बात कहते रहे हैं. कई साल पहले पवार ने कहा था कि मैं राष्ट्रपति पद की दौड़ में नहीं हूं. मुझे राजनीति से इतनी जल्दी रिटायर नहीं होना है. उन्होंने कहा था कि अगर आप राष्ट्रपति बनते हैं तो आपको अच्छी हवेली मिलती है लेकिन मीडिया से मिलने का मौका नहीं मिलता.
Leave a Reply