Search

शरद पवार की राजनीतिक पार्टियां को सलाह, उन्हीं सीटों पर लड़े चुनाव, जहां जीत पक्की हो

LagatarDesk :   अगले साल मई 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति तैयार कर रही हैं. इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने राजनीतिक दलों को सलाह दी है. शरद पवार ने कहा कि पार्टियों को पहले आकलन करना चाहिए कि वह किन सीटों पर चुनाव जीत सकती है. इसके बाद जहां से वह सीट निकाल सकते हैं, उन क्षेत्रों पर उन्हें ध्यान केंद्रित करना चाहिए. पार्टियों को यह भी याद रखना चाहिए कि अगर वह चुनाव लड़ रही हैं तो उनके मैदान में होने से सत्तारूढ़ दलों को किसी तरह की मदद न मिले. (पढ़ें, जमीन">https://lagatar.in/ed-arrests-kolkata-businessmen-amit-agarwal-and-dilip-ghosh-in-land-scam-case/">जमीन

घोटाला मामले में ईडी ने कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को किया गिरफ्तार)

भाजपा विरोधी लहर का असर आगामी चुनाव में देखने को मिलेगा

शरद पवार ने दावा किया कि वर्तमान में देश में भाजपा विरोधी लहर है और जनता कर्नाटक विधानसभा चुनावों के परिणामों को देखते हुए बदलाव चाहती है. अगर लोगों की यही मानसिकता रही तो आगामी चुनावों में इसका काफी असर देखने को मिलेगा. देश में कई बदलाव भी होंगे. कहा कि छोटी-छोटी घटनाओं को भी धार्मिक रूप दिया जा रहा है. जो कही से भी अच्छे संकेत नहीं देते हैं. कर्नाटक चुनाव को लेकर शरद पवार ने कहा कि बीजेपी को इन विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. दूसरी तरफ पांच के बाद फिर से कांग्रेस सत्ता में आयी. इसे भी पढ़ें : नगर">https://lagatar.in/vegetable-vendors-of-lalpur-sabdi-mandi-on-strike/">नगर

निगम के खिलाफ धरना पर लालपुर सब्डी मंडी के विक्रेता
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp