Search

शरद पवार का आरोप, भाजपा की योजना राज्य स्तरीय पार्टियों को नष्ट करने की है...

Mumbai : भाजपा की राज्य स्तरीय पार्टियों को नष्ट करने और विपक्ष को कमजोर करने की योजना है.यह एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार का कहना है. वे शनिवार को नासिक में पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस क्रम में श्री पवार ने पूर्व प्रधानमंत्रियों जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी और पीवी नरसिम्हा राव का जिक्र किया. कहा कि मैने उनकी राजनीति देखी है.">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">

नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

चुनावी लोकतंत्र में विपक्षी दल भी महत्वपूर्ण हैं

ये सभी नेता विपक्षी दलों की आलोचना और विरोध तो करते थे लेकिन कभी भी उन्हें चुप कराने की कोशिश नहीं की. ऐसा लगता है कि भाजपा की योजना राज्य स्तरीय पार्टियों को नष्ट करने की है. पवार का कहना था कि वे (भाजपा) कई जगहों पर ऐसा कर चुके हैं. कहा कि चुनावी लोकतंत्र में जितने महत्वपूर्ण सत्तारूढ़ दल हैं, विपक्षी दल भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं. आरोप लगाया कि भाजपा की नीति विपक्ष को कमजोर करने की रही है. शरद पवार का कहना था कि भाजपा जानती है कि उसका क्या हश्र होने वाला है. इसलिए वह 2024 के लोकसभा में बहुमत सुनिश्चित करने के लिए अन्य दलों को तोड़ रही है

मतभेद का मतलब दुश्मनी नहीं होता

. शरद पवार ने कहा कि यह चुनावी लोकतंत्र के लिए बहुत ही हानिकारक है. इस क्रम में यह भी कहा कि वह उन लोगों को अपना दुश्मन नहीं मानते, जिनके साथ उनके मतभेद हैं. मतभेद का मतलब दुश्मनी नहीं है. बता दें कि भतीजे अजित पवार और एनसीपी के अन्य विधायकों द्वारा उनके खिलाफ विद्रोह करने और महाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा सरकार में शामिल होने को लेकर शरद पवार अपनी पार्टी बचाने और कार्यकर्ताओं को फिर से एकजुट करने की कवायद में सड़क पर उतरे हैं.

माना कि 2014 और 2019 के चुनावों में भाजपा के साथ बातचीत हुई थी

शरद पवार ने एक न्यूज चैनल के साथ हुई बातचीत में यह बात मानी कि उनकी 2014 और 2019 के चुनावों में भाजपा के साथ बातचीत हुई थी लेकिन विचारधारा अलग होने से बातचीत आगे नहीं बढ़ी. अजित पवार की बगावत को लेकर पवार ने कहा कि वह 82 साल की उम्र में भी काम कर सकते हैं. उन्होंने पूर्व पीएम मोरारजी देसाई का उदाहरण दिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment