Mumbai : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (NCP) के चीफ शरद पवार ने पार्टी की 25वीं वर्षगांठ पर बड़ा फैसला लिया है. राकांपा के प्रमुख नेता अजित पवार की मौजूदगी में शरद पवार ने अपनी पार्टी के लिए दो कार्यकारी अध्यक्ष का ऐलान किया है. सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को भी एनसीपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. सुप्रिया सुले को हरियाणा महाराष्ट्र और पंजाब की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. वहीं प्रफुल्ल पटेल को मध्य प्रदेश, राजस्थान और गोवा की जिम्मेदारी दी गयी है. इसके अलावा सुनील तटकरे को राष्ट्रीय महासचिव बनाया है. सुनील तटकरे को ओडिशा और पश्चिम बंगाल की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इसके अलावा उन्हें किसान और अल्पसंख्यक विभाग का प्रभारी बनाया गया है. वहीं नंदा शास्त्री को दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष और फैसल को तमिलनाडु, तेलंगाना, केरल की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. बता दें कि शरद पवार और पी.ए. संगमा ने 1999 में पार्टी की स्थापना की थी. (पढ़ें, पटना और बिहार म्यूजियम के बीच सुरंग बनने का काम जल्द होगा शुरू, DMRC ने तकनीकी बोली आमंत्रित की)
#WATCH NCP प्रमुख शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया। pic.twitter.com/ObAzP3aluy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2023
किसे क्या जिम्मेदारी सौंपी गयी.
- सुप्रिया सुले : कार्यकारी अध्यक्ष. महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, महिला युवा, लोकसभा समन्वय की जिम्मेदारी.
- प्रफुल्ल पटेल : कार्यकारी अध्यक्ष. मध्य प्रदेश, राजस्थान, गोवा की जिम्मेदारी.
- सुनील तटकरे : राष्ट्रीय महासचिव. ओडिशा, पश्चिम बंगाल, किसान, अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी.
- नंदा शास्त्री : दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष.
- फैसल : तमिलनाडु, तेलंगाना, केरल की जिम्मेदारी.
शरद पवार ने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का किया था ऐलान
गौरतलब है कि शरद पवार ने पिछले महीने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी. जिसका पार्टी के सदस्यों के साथ-साथ अन्य राजनीतिक नेताओं ने जोरदार विरोध किया था. पवार की पेशकश पर विचार-विमर्श के लिए गठित राकांपा की समिति ने पांच मई को उनके इस्तीफे को खारिज कर दिया था और उनसे पार्टी अध्यक्ष बने रहने का आग्रह किया था. जिसके बाद शरद पवार ने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया.
इसे भी पढ़ें : राज्य समन्वय समिति की बैठक शुरू, शिबू सोरेन कर रहे अध्यक्षता
[wpse_comments_template]