Search

शरद पवार का बदला मन, बने रहेंगे एनसीपी अध्यक्ष, वापस लिया इस्तीफा

Mumbai : तीन दिन के सियासी ड्रामे के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार का मन बदल गया. उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया. वे पार्टी के अध्यक्ष बने रहेंगे. शुक्रवार को उन्होंने कहा कि वह पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने का अपना फैसला वापस ले रहे हैं. तीन दिन पहले उन्होंने अपने इस्तीफे की घोषणा कर सबको चौंका दिया था. पवार ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह अपने सहयोगियों और पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं का अनादर नहीं कर सकते. पार्टी कार्यकर्ता उनसे इस्तीफे का फैसला वापस लेने की लगातार अपील कर रहे थे. मेरे लिए दिखाए गए प्यार और विश्वास से मैं अभिभूत हूं. आप सभी की अपील को ध्यान में रखते हुए और पार्टी द्वारा गठित समिति के निर्णय का सम्मान करते हुए, मैं सेवानिवृत्त होने का अपना निर्णय वापस ले रहा हूं. उन्होंने यह भी कहा कि किसी संगठन में किसी भी पद या जिम्मेदारी के लिए एक उत्तराधिकार योजना होनी चाहिए. पवार ने कहा कि वह पार्टी में संगठनात्मक बदलाव, नई जिम्मेदारियां सौंपने और नया नेतृत्व तैयार करने पर ध्यान देंगे.

एनसीपी समिति ने इस्तीफा नामंजूर कर दिया था

इससे पहले एनसीपी का नया अध्यक्ष चुनने के लिए गठित समिति द्वारा जैसे ही एक प्रस्ताव पारित कर पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ने के शरद पवार के फैसले को खारिज किया गया, कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर जमकर जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने पटाखे छोड़े और ‘एकच साहेब` (यहां सिर्फ एक बॉस है) का नारा लगाया. पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता दक्षिण मुंबई में बल्लार्ड एस्टेट में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी कार्यालय के बाहर इकट्ठा हुए थे और पवार से उनके फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग कर रहे थे. समिति की आधिकारिक बैठक हालांकि सुबह 11 बजे होनी थी, लेकिन नेता और पार्टी कार्यकर्ता निर्धारित समय से काफी पहले पहुंच गए थे.

कार्यकर्ता ने आत्मदाह की कोशिश की

कुछ कार्यकर्ताओं ने पार्टी का झंडा ले रखा था तो कुछ ने हाथ में तख्तियां ले रखी थीं जिन पर पवार से फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया गया था. जैसे-जैसे पार्टी नेता एनसीपी कार्यालय में पहुंच रहे थे पार्टी के कार्यकर्ताओं का जोश भी बढ़ता जा रहा था. एक कार्यकर्ता ने खुद पर केरोसिन छिड़क कर आत्मदाह की कोशिश की, लेकिन साथी कार्यकर्ताओं ने उसे रोक लिया. लगभग साढ़े ग्यारह बजे यह कमोबेश स्पष्ट हो गया था कि समिति ने पवार के पद छोड़ने के फैसले को खारिज करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया. एनसीपी उपाध्यक्ष और समिति के संयोजक प्रफुल्ल पटेल ने जैसे ही यह घोषणा की, कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे.
इसे भी पढ़ें – राहत">https://lagatar.in/relief-whos-big-announcement-corona-is-over/">राहत

: WHO का बड़ा एलान- खत्म हो गया कोरोना!
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp