Garhwa: भवनाथपुर के विभिन्न पूजा पंडालों और मंदिरों में गुरुवार को कलश स्थापना के साथ ही शारदीय नवरात्र शुरू हो गया. जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. टाउनशिप दुर्गा मंदिर में पुजारी सतेंद्र वैद्य, स्थानीय सूर्य मंदिर में पुजारी आनंद मिश्रा, ब्लॉक गेट स्थित शिव मंदिर परिसर में, चपरी के टीकर टोला स्थित दुर्गा मंडप में, रेलवे साइडिंग सीडी टाइप दुर्गामंडप, चपरी, पंडरिया, सिंदुरिया, अरसली उतरी, दक्षिणी, झगराखांड़ आदि स्थानों पर विभिन्न पूजा पंडालों में कलश स्थापना की गयी. मौके पर ब्लॉक गेट स्थित जय मां भवानी क्लब बुका के अध्यक्ष गुड्डू यादव, सचिव अजित कुमार, अनिल कुमार राउत, सोनू राउत, अनुपम यादव, अनिल राउत, सुरेश राउत, त्रिपुरारी राउत, टाउनशिप मंदिर के ध्रुव नारायण दुबे, बुचून सिंह, प्रथम चौबे, दिवाकर चौधरी, अजय सोनी, विभिन्न पूजा समिति तथा मंदिर कमेटी के सदस्य पूजा को लेकर व्यवस्था में लगे रहे.
इसे भी पढ़ें – ईशा फाउंडेशन केस : मद्रास हाई कोर्ट के जांच आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, मामला अपने पास ट्रांसफर किया
Leave a Reply