Search

हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 144 अंकों की बढ़त, पेटीएम के शेयर 7.33 फीसदी लुढ़के

LagatarDesk :  सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. सेंसेक्स 56600 और निफ्टी 16900 के पार पहुंच गया है.  आज सेंसेक्स 144.91 अंक चढ़कर 56630.93 के लेवल पर खुला है. जबकि निफ्टी 32.85 अंकों की बढ़त के साथ 16904.15 के स्तर पर शुरू हुआ है.

टाटा स्टील के शेयर 2.31 फीसदी लुढ़के

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 22 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 8 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में मारुति सुजुकी के शेयरों में सबसे अधिक 2.12 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. जबकि टाटा स्टील के शेयरों में सबसे अधिक 2.31 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. इसे भी पढ़े : घोटाला">https://lagatar.in/scam-drain-built-a-week-ago-demolished-quality-open-pole/">घोटाला

:1 सप्ताह पहले निर्मित नाली हुई ध्वस्त, गुणवत्ता की खुली पोल

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

आज के टॉप गेनर की लिस्ट में मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स और भारती एयरटेल के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, पावरग्रिड, इंफोसिस और एनटीपीसी के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़े : यूक्रेन">https://lagatar.in/30000-nato-soldiers-200-fighter-jets-are-doing-military-exercises-in-norway-near-the-russian-border-in-the-midst-of-the-ukraine-war/">यूक्रेन

वॉर के बीच रूस की सीमा के पास नार्वे में नाटो के 30 हजार सैनिक, 200 फाइटर जेट कर रहे सैन्य अभ्यास

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में गिरावट और तेजी

बीएसई सेंसेक्स में  सनफार्मा, एचयूएल, डॉ रेड्डीज, एचडीएफसी, टाइटन इंड, नेस्ले, एक्सिस बैंक, आईटीसी, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, लार्सन एंड टुब्रो, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, विप्रो, इंडसइंड बैंक और टीसीएस के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. जबकि रिलायंस और टेक महिंद्रा के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. इसे भी पढ़े : हरे">https://lagatar.in/share-market-opened-on-green-mark-sensex-up-144-points-paytm-shares-fell-7-33-percent/">हरे

निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 144 अंकों की बढ़त, पेटीएम के शेयर 7.33 फीसदी लुढ़के

नहीं थम रहा है पेटीएम के शेयरों में गिरावट का सिलसिला

बता दें कि साल 2021 का सबसे चर्चित आईपीओ होने के बाद भी पेटीएम के शेयर में गिरावट का सिलसिला नहीं थम रहा है. पेटीएम के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. आज भी बीएसई पर पेटीएम के शेयर में 7.33 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. इसकी कीमत 625.35 पर पहुंच गयी है. जबकि एनएसई पर पेटीएम के शेयर 6.52 फीसदी की गिरावट के साथ 630.80 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. लिस्टिंग के बाद से अबतक निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. इसे भी पढ़े : अनुपम">https://lagatar.in/anupam-kher-reveals-kapil-sharma-did-not-refuse-to-promote-the-kashmir-files/">अनुपम

खेर ने किया खुलासा, कपिल शर्मा ने The Kashmir Files को प्रमोट करने से नहीं किया था इनकार

सोमवार को भी पेटीएम के शेयर 13 फीसदी से अधिक फिसले

सोमवार को भी बीएसई पर कंपनी के शेयर 13.25 फीसदी टूटकर 672.10 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था. जो लिस्टिंग के बाद से सबसे निचला स्तर है. वहीं एनएसई पर पेटीएम के शेयर 13.29 फीसदी की गिरावट के साथ 672 रुपये के लेवल पर आ गया. यह इश्यू प्राइस से करीब 69 फीसदी कम है. दरअसल पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर रिजर्व बैंक ने एक्शन लिया था. आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर नये खाते खोलने पर रोक लगा दी. इसे भी पढ़े : रांची">https://lagatar.in/ranchi-dead-body-of-youth-found-in-pundag-fear-of-murder/">रांची

: पुंदाग में युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp