Search

लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 40 अंक टूटा, 18 हजार के लेवल से नीचे पहुंची निफ्टी

LagatarDesk : घरेलू शेयर बाजार आज यानी गुरुवार को भी गिरावट के साथ खुला. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. लगातार चौथे दिन भी शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 60 हजार और निफ्टी 18 हजार के लेवल से नीचे पहुंच गया है. फिलहाल सेंसेक्स 39.58 अंकों की गिरावट के साथ 59968.75 के स्तर पर खुला है. जबकि निफ्टी 8.10 अंक टूटकर 17890.55 के लेवल पर शुरू हुआ है.

थोड़े देर के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में रिकवरी

कारोबार शुरू होने के थोड़े देर बाद इसमें रिकवरी देखने को मिली. सेंसेक्स 86.61 अंकों की तेजी के साथ 60094.94 के लेवल पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी 30.10 अंकों की तेजी के साथ 17928.75 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. आज के कारोबार में बैंक निफ्टी में तेजी देखने को मिल रही है. इसे भी पढ़े : कारोबारी">https://lagatar.in/robbery-at-businessmans-house-criminals-took-20-lakh-rupees-by-taking-family-members-hostage/">कारोबारी

के घर डकैती, परिवार वालों को बंधक बनाकर 20 लाख रूपये के समान ले गये अपराधी

एशियन पेंट्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 16 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 14 शेयर लाल निशान पर हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड एशियन पेंट्स के शेयरों में 0.71 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. वहीं कोटक महिंद्रा के शेयरों में 0.03 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है.

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

आज के टॉप गेनर की लिस्ट में एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी और बजाज फाइनेंस के शेयर शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर की लिस्ट में कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी, इंफोसिस और डॉ रेड्डीज के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़े :  अमेरिका-जापान">https://lagatar.in/after-america-japan-record-breaking-inflation-in-england-inflation-rate-reached-the-highest-level-of-a-decade/">अमेरिका-जापान

के बाद अब इंग्लैंड में भी रिकॉर्ड तोड़ महंगाई, एक दशक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा इंफ्लेशन रेट

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में बढ़त और गिरावट

बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड एचसीएल टेक, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एम एंड एम, एचडीएफसी, एचयूएल, बजाज फिनसर्व, नेस्ले और रिलायंस के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. दूसरी तरफ एसबीआई, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, पावरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट,  भारती एयरटेल, आईटीसी, एचयूएल, टाइटन इंड, बजाज ऑटो और सनफार्मा के  शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.

गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार

बता दें कि बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 314.04 अंकों के गिरावट के साथ 60,008.33 के स्तर पर समाप्त हुआ था.  वहीं निफ्टी भी 100.55 अंक टूटकर 17,898.65 के लेवल पर बंद हुआ था. इसे भी पढ़े :  जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/jammu-and-kashmir-former-chief-minister-mehbooba-mufti-under-house-arrest-till-further-orders-center-was-accused-of-big/">जम्मू-कश्मीर

: पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती अगले आदेश तक हाउस अरेस्ट, केंद्र पर लगाया था बड़ा आरोप [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp